सिंगिंग रिएलिटी टीवी शो 'इंडियन आइडल 12' (Indiann Idol 12) न सिर्फ कंटेस्टेंट्स को लेकर चर्चा में रहता है, बल्कि वो अपने गेस्ट को लेकर भी खूब सुर्खियां बटोरता है. 'इंडियन आइडल सीजन 12' (Indiann Idol 12) का फिनाले अब ज्यादा दूर नहीं है. ऐसे में शो में धर्मेंद्र (Dharmendra) और अनीता राज (Anita Raaj) को बतौर गेस्ट शो में बुलाया गया. इस दौरान धर्मेंद्र (Dharmendra) और अनीता राज (Anita Raaj) ने अपनी लाइफ से जुड़े कई किस्से शेयर किए. वहीं, अनीता और धर्मेंद्र को इम्प्रेस करने के लिए इंडियन आइडल के कंटेस्टेंट्स ने उनके गाने गाए. एक्ट्रेस अनीता राज और धर्मेंद्र के सामने शो की कंटेस्टेंट अरुणिता कांजीलाल (Arunita Kanjilal) ने बेहतरीन परफार्मेंस पेश की, जिसकी दोनों ने जमकर तारीफ भी की.
शो में धर्मेंद्र ने अनीता राज के साथ रोमांस भी किया. हीमैन ने अनीता के जूड़े में खुद गजरा लगाया. जिसके बाद अनीता ने भी धर्मेंद्र को लाल गुलाब दिया. धर्मेंद्र और अनीता का रोमांटिक अंदाज देखकर वहां मौजूद सभी लोग खुश हो गए. इसके अलावा 'इंडियन आइडल' के मंच पर अनीता राज ने अपना और धर्मेंद्र से जुड़ा एक मजेदार किस्सा भी शेयर किया.
उन्होंने बताया कि फिल्म 'नौकर बीवी का' की शूटिंग के वक्त जब उन्हें पता चला कि इस फिल्म में धर्मेंद्र काम करने वाले हैं तो वो काफी डर गई थीं. उन्हें धर्मेंद्र की वजह से डर लग रहा था. मगर जब अनीता धर्मेंद्र से मिली थीं तब उन्होंने महसूस किया कि धर्मेंद्र फिल्म इंडस्ट्री के सबसे विनम्र इंसानों में से एक है. वो एक शानदार सह-कलाकार है. अनीता के बाद धर्मेद्र ने कहा कि अनीता फिल्म के सेट पर काफी अकड़ के रहती थीं. इसके अलावा यहां धर्मेंद्र और अनीता ने अपने एक गाने पर एक्ट भी किया.
यह भी पढ़ेंः
Kapil Sharma Show में अब नहीं दिखेंगी Sumona Chakravarti? तस्वीर देखकर तो यही लग रहा है