Terence Lewis recite hilarious poetry for Geeta Kapoor and Malaika Arora: इस हफ्ते से इंडिया बेस्ट डांसर का दूसरा सीजन (India Best Dancer Season 2) शुरू होने जा रहा है. इस डांस रियलिटी शो में डांस तो होता ही है लेकिन साथ ही होती है जमकर मस्ती और मजाक भी. अब शो का एक और प्रोमो सामने आया है जिसमें उसी मस्ती और मजाक की झलक खूब देखने को मिल रही है. जज के तौर पर स्टेज पर मौजूद टेरेंस लुइस (Terence Lewis) को इस वीडियो में शायरी पढ़ते हुए सुनाई दे रहे हैं तो वहीं उनकी शायरी सुनकर गीता कपूर (Geeta Kapoor) और मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) ने पकड़ लिए हैं कान...!



सोनी टीवी ने अपने इंस्टाग्राम पर इंडिया बेस्ट डांसर 2 का प्रोमो शेयर किया है जिसमें सेट पर हो रही मस्ती की झलक दिख रही है. टेरेंस लुइस मजेदार शायरी पढ़ते हैं तो गीता कपूर और मलाइका उनका ये अंदाज देख खबू हस्ती हैं.






पिछले सीजन की तरह ही इस बार भी इंडिया बेस्ट डांसर में भारत से बेहतरीन डांसर हिस्सा ले रहे हैं. कई दमदार कंटेस्टेंट के ऑडिशन भी प्रोमो में दिखाए गए हैं. जिससे पता चलता है कि इस बार शो का लेवल कितना बढ़ गया है. दो हफ्ते पहले तीनों जज कुछ खास कंटेस्टेंट के साथ द कपिल शर्मा शो में पहुंचे थे. जहां भी उनके हुनर की झलक देखने को मिली थी. 






16 अक्टूबर से शुरु होगा शो
वैसे अगर आप भी बड़ी ही बेसब्री से इस शो का इंतजार कर रहे हैं तो बस दो दिन और जिसके बाद आपका इंतजार खत्म हो जाएगा. इस हफ्ते शनिवार यानि कि 16 अक्टूबर से इंडिया बेस्ट डांसर 2 की शुरुआत होने जा रही है. हाल ही में सुपर डांसर चैप्टर 4 का फिनाले हुआ जिसके बाद अब इस दूसरे रियलिटी शो की शुरुआत होने जा रही है. पिछले सीजन में कुछ समय के लिए मलाइका अरोड़ा की जगह नोरा फतेही भी शो में दिखी थीं इस बार भी वो गेस्ट जज के तौर पर नजर आ सकती हैं.  


ये भी पढ़ेंः मनोरंजन तस्वीर में दिख रहा ये 6 साल का बच्चा है आज का सुपर मॉडल, देखकर हसीनाओं की अटक जाती हैं सांसे


ये भी पढेंः Lara Dutta Post: लारा दत्ता ने लिखा ऐसा पोस्ट कि उनकी शादी को लेकर भड़क गए फैंस, जानिए क्या है मामला