Deepika Padukone और Ranveer Singh के पैरों का नाप है सेम, अदल बदलकर पहन लेते हैं जूते! Kapil Sharma के शो में किया था खुलासा
एबीपी न्यूज़ | 17 Jan 2021 02:29 PM (IST)
जब भी दीपिका पादुकोण(Deepika Padukone) कपिल शर्मा शो के सेट पर आती हैं तब उनके सुर कुछ ज्यादा ही बदल जाते हैं. भले ही दीपिका की शादी हो गई हो लेकिन फिर भी वो अपने दिल की जज्बात बयां करने से कभी नहीं हिचकते हैं.
यूं तो द कपिल शर्मा शो(The Kapil Sharma Show) में जब भी कोई फीमेल स्टार आती हैं तो कपिल शर्मा(Kapil Sharma) सभी के साथ फ्लर्ट करते हैं लेकिन जब भी दीपिका पादुकोण(Deepika Padukone) सेट पर आती हैं तब उनके सुर कुछ ज्यादा ही बदल जाते हैं. भले ही दीपिका की शादी हो गई हो लेकिन फिर भी वो अपने दिल की जज्बात बयां करने से कभी नहीं हिचकते हैं. वहीं जब बीते साल ही दीपिका पादुकोण(Deepika Padukone) कपिल के शो में पहुंची थी तो उनकी दीवानगी का आलम ये था कि वो दीपिका के लिए कॉकरोच तक अडॉप्ट करने को तैयार हो गए थे. साथ ही दीपिका ने खुलासा भी किया था कि उनका और रणबीर सिंह के पैर का नाप सेम है इसीलिए वो अदल बदलकर जूते पहन लेते हैं.
अफवाहों को लेकर कर रहे थे सवाल
शो में पहुंची दीपिका से कुछ अवफाहों के बारे में पूछा जा रहा था जो उनके बारे में फैली हुई हैं. इस दौरान कपिल ने एक अफवाह ये बताई थी कि दीपिका को कोकरॉच इतने पसंद हैं कि वो प्यार से उन्हें कोको बुलाती हैं. तब दीपिका ने मुंह बनाते हुए कपिल से ही पूछ लिया था कि उन्हें इस बारे में क्या लगता है? तब कपिल ने कहा कि उन्हें तो कोकरॉच नहीं पसंद लेकिन अगर वो पसंद करती हैं तो वो कोकरॉचेस को अडॉप्ट भी कर सकते हैं.
जूतों को लेकर पूछा था ये सवालवहीं जब दीपिका से पूछा गया है कि लोगों में अफवाह है कि आपका औकर रणवीर सिंह के पैरों का साइज़ सेम है और इसीलिए आप एक दूसरे के जूते पहन लेते हैं. इस अफवाह को दीपिका से सच बताया था. दीपिका जब शो में पहुंची थीं तो सेट पर जमकर मस्ती हुई थी. साथ ही दीपिका के बॉडीगार्ड के बारे में भी काफी चीज़ें पता चलीं. उनके बॉडीगार्ड का नाम जलालुद्दीन है. जिन्हे बाकायदा स्टेज पर बुलाया गया और कपिल ने उनका गले मिलकर स्वागत भी किया था.
ऋतिक रोशन संग नज़र आएंगी दीपिका
दीपिका पादुकोण के अपकमिंग प्रोजेक्ट की बात करें तो हाल ही में उनकी और ऋतिक रोशन की फिल्म फाइटर की घोषणा हुई है. दोनों पहली बार साथ में स्क्रीन शेयर करेंगे. 10 जनवरी को ऋतिक के बर्थडे पर फिल्म का ऐलान हुआ. इसके अलावा दीपिका बाहुबली फेम प्रभास संग बिग बजट मूवी महाभारत में भी दिखेंगी.