तारक मेहता का उल्टा चश्मा(Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) पिछले 12 सालों से खूब धूम मचाए हुए हैं. शो के कई किरदार बदल चुके हैं. शो में दयाबेन(Dayaben) जैसा महत्वपूर्ण किरदार पिछले ढाई सालों से नज़र नहीं आ रहा है. लेकिन फिर भी ये शो दर्शकों को खूब भाया है और लॉकडाउन के बाद भी इसकी लोकप्रियता बरकरार है. इस शो ने न केवल लोगों को हंसना सिखाया है बल्कि इसके हर कलाकार को एक नई जिंदगी भी दी है. जिसे वो हंसी खुशी जी रहे हैं. ऐसा ही एक किरदार है आत्माराम तुकाराम भिड़े(Atmaram tukaram Bhide) का जिसे पिछले 12 सालों से मंदार चंदवादकार(Mandar chandwadkar) निभाते आ रहे हैं लेकिन अब उनकी पहचान भिड़े के नाम से ही बन चुकी है. 


किरदार बना पहचान



source - Instagram

ऐसा बहुत कम होता है कि किसी अभिनेता को उसके असली नाम से कम और किरदार के नाम से ज्यादा जाना जाता हो. और ऐसा हुआ है मंदार चंदवादकर के साथ जिनकी पहचान अब यही नाम बन चुका है. जिसे एरिया में वो रहते हैं वहां भी उन्हें सब इसी नाम से ज्यादा जानते हैं ना कि मंदार चंदवादकर के नाम से. अगर कोई उनका पता पूछता है तो भिड़े के नाम से ही लोगों को उनके बारे में पूछना पड़ता है. 


किरदार के नाम से ही आते हैं बिल



खास बात ये है कि मंदार के घर के बिल भी जैसे किराना स्टोर, धोबी के बिल भी भिड़े के नाम से ही आते हैं. और ये वाकई हैरानी की बात है. ये तो थी भिड़े की रीयल लाइफ की बात, लेकिन बात करें उनकी एक्टिंग की दुनिया की तो वो गोकुलधाम सोसायटी के एकमेव सेक्रेटरी बनकर काफी खुश हैं और इसीलिए इस किरदार से पिछले 12 सालों से जुड़े हैं. वहीं उन्होंने एक बार खुद इंटरव्यू में कहा था कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा की वजह से उनका एक बार फिर नामकरण हुआ है क्योकि इसी नाम से उन्हे सबसे ज्यादा जाना जाता है. 


 ये भी पढ़ेंः पंजाबी सिंगर Sardool Sikander के निधन पर कपिल शर्मा ने जताया दुख, दलेर मेहंदी समेत कई सेलेब्स ने सिंगर को याद किया