अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का रियलिटी शो 'कौन बनेगा करोड़पति-12' (Kaun Banega Crorepati season 12) में गुरुवार के एपिसोड की शुरुआत रोलओवर कंटेस्टेंट अनुज कुमार महतो (Anuj Kumar Mahato) के साथ हुई. एपिसोड में अनुज कुमार महतो को 50 लाख के सवाल का सही जवाब नहीं पता था. शो की शुरुआत में अनुज कुमार महतो काफी अच्छा खेल रहे थे. अनुज कुमार महतो एक के बाद एक सही जवाब देते दिखाई दे रहे थे. लेकिन जब अमिताभ बच्चन ने 50 लाख का सवाल पूछा, तो इसका सही जवाब उन्हें नहीं पता था.





अनुज कुमार महतो पांच सवालों का सही जवाब देकर 10 हजार रुपये जीत चुके थे. इसके आगे अमिताभ बच्चन ने उनसे सवाल किए, जिसके एक के बाद एक सही जवाब देकर 25 लाख रुपये जीते. अमिताभ बच्चन ने जब 50 लाख रुपये के लिए सवाल पूछा, तो उसका सही जवाब अनुज कुमार महतो को नहीं पता था और उन्होंने खेल को क्विट करने का फैसला लिया. ये था सवाल ‘पृथ्वी पर सबसे पुराना ज्ञात खनिज कौन सा है?’





अमिताभ बच्चन के 50 लाख के सवाल के ये थे ऑप्शन. A. पाइराइट, B. क्वॉट्र्ज, C. वैनेडियम, D. जिरकॉन. इस सवाल का सही जवाब था ‘जिरकॉन’ जो कंटेस्टेंट अनुज कुमार नहीं दे पाए. शो को दौरान अनुज कुमार ने अमिताभ बच्चन के साथ खूब बातें की और जमकर मस्ती भी करते दिखाई दिए. अनुज कुमार गरीब परिवार से ताल्लुक रखते हैं. दिन के 776 रुपये कमाते हैं.