Salman Khan Wife Noor In Dubai: बॉलीवुड एक्टर अरबाज खान (Arbaaz Khan) का आज टॉक शो पिंच 2 (Pinch 2) उनके यूट्यूब चैनल पर रिलीज कर दिया गया है. अरबाज खान (Arbaaz khan Show) के इस शो के सीजन 2 के सबसे पहले एपिसोड में सलमान खान (Salman Khan) गेस्ट के रूप में दिखाई दिए. अरबाज खान ने अपने भाई सलमान खान के साथ शो की शुरुआत की. आपको बता दें, पिंच के पहले सीजन में अरबाज खान ने सलमान खान को अपने शो में इनवाइट किया था, लेकिन सलमान खान ने उस सीजन में आने से मना कर दिया था. इस शो का फॉर्मेट ये है कि अरबाज खान लोगों के ट्वीट पढ़ कर गेस्ट को बताते हैं और उसपर प्रतिक्रिया लेते हैं.



शो के दौरान अरबाज खान ने सलमान खान को बताया कि सोशल मीडिया पर उनके बारे में कई सारी टिप्पणियां सकारात्मक होती हैं. उनमें से कुछ मतलब की भी होती हैं. उनमें से ही एक ट्वीट अरबाज खान ने पढ़कर सुनाया, जिसमें कहा गया था कि सलमान की सीक्रेट फैमिली जिसमें उनकी वाइफ और 17 साल की बेटी हैं वो दुबई में रहती है. अरबाज ने सलमान से इस ट्वीट पर सवाल किया.


दरअसल जिस ट्वीट को अरबाज ने पढ़ा उसमें यूजर ने लिखा था,''भारत में सब जानते हैं की तुम दुबई में अपनी बीवी नूर और 17 साल की बेटी के साथ हो. आप कब तक हमें बेवकूफ बनाने की कोशिश करेंगे?’


सलमान खान सबसे पहले इस बात को सुनकर हैरान रह जाते हैं और कहते हैं कि, ‘यह किसके लिए है? ये लोग बहुत अच्छी तरह से वाकिफ हैं. ये सब बकवास है. मुझे नहीं पता कि उन्होंने किसके बारे में बात की है और वो कहां हैं. क्या ये व्यक्ति वास्तव में सोचता है कि मैं प्रतिक्रिया के साथ इसे सम्मानित करने जा रहा हूं? भाई मेरी पत्नी नहीं है. मैं नौ साल की उम्र से भारत में गैलेक्सी अपार्टमेंट में रहता हूं. मैं जवाब नहीं देना चाहता हूं इस व्यक्ति को क्योकि पूरा भारत जानता है कि मैं कहां रहता हूँ.’


Pinch 2: सलमान खान ने 'दिखावे वाली एक्टिंग' पर हेटर्स को दिया करार जवाब, कहा - ये करने के लिए भी बहुत हिम्मत होनी चाहिए