बॉलीवुड एक्टर, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर अरबाज खान अपने शो पिंच सीजन 2 के साथ लौट रहे हैं. शो के पहले एपिसोड का टीजर सामने आ चुके हैं. जिसमें गेस्ट के रूप में कोई और उनके बड़े भाई और सुपरस्टार सलमान खान दिखाई दे रहे हैं. इस शो में 'पैसे वापस करो' से लेकर 'दिखावे वाली एक्टिंग' तक सलमान ने ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है.


मैंने पैसे नहीं दिल चुराया है – सलमान खान


इस टीजर में अरबाज ने एक सोशल मीडिया यूजर का कमेंट जिसमें उन्होंने सलमान को कहा है कि, सलमान ने मूवी टिकटों से उनके पैसे लूटकर खुद को अच्छी तरह से व्यवस्थित कर लिया है. साथ ही उन्होंने सलमान से पैसे वापस करने की मांग भी की है. इसपर सलमान ने जवाब दिया कि, मैंने कोई पैसा नहीं चुराया, मैंने दिल चुराया होगा.  


'दिखावे वाली एक्टिंग' पर सलमान दिया जवाब


वहीं एक दूसरा कमेट में किसी ने लिखा था कि, सलमान जो कुछ भी करते हैं वो 'दिखावे वाली एक्टिंग' के अलावा और कुछ नहीं है. इसपर सलमान कहते हैं कि ठीक है, आप भी कर लो. दिखावे वाली एक्टिंग करने के लिए भी ना बहुत हिम्मत और गुरदा चाहिए होता है. और आप कितने भी अच्छे अभिनेता क्यों न हों, आप अपने असली व्यक्तित्व को जीवन भर छिपा नहीं सकते.  



साइबर क्राइम की टीम उन्हें सेकंड में पकड़ सकती है


वहीं कुछ ननकारात्मक कमेंट का जवाब देते हुए, सलमान ने यह भी कहा कि लोग सोच सकते हैं कि वो दूर बैठे हैं और कुछ भी कर सकते है या लिख सकते हैं लेकिन वो नहीं जानते कि, लेकिन साइबर क्राइम टीम ऐसे अपराधियों को एक सेकंड में ट्रैक कर सकती है.


ये सितारे भी आएंगे नजर


आपको बता दें कि पिंच 2 में आयुष्मान खुराना, कियारा आडवाणी, अनन्या पांडे, फरहान अख्तर, फराह खान, टाइगर श्रॉफ, अनिल कपूर, राजकुमार राव और जैकलीन फर्नांडीज जैसे कई सितारे नजर आने वाले हैं. शो की स्ट्रीमिंग 19 जुलाई से शुरू होगी.


पहले सीजन से बोल्ड होगा सीजन 2


सीज़न 2 के पहले से अलग होने को लेकर अरबाज ने कहा कि,  चूंकि सीज़न 2 पहले सीज़न का ही सार होगा, ये शायद अलग होगा क्योंकि हमारे शो में अलग-अलग सेलेब्स आएंगे. उनका दृष्टिकोण अलग होगा. और पहले सीज़न को करने के बाद हम समझ गए हैं कि हमारे द्वारा पूछे गए प्रश्नों के संदर्भ में हम कौन से सुधार या उसे बेहतर बना सकते हैं. कई मायनों में ये बड़ा होगा और बोल्ड होगा.


ये भी पढ़ें-


Vikrant Massey की फिल्म ‘14 Phere’ का नया गाना हुआ रिलीज, गाने में Gauhar Khan और Kriti Kharband का दिखा धांसू डांस


Shraddha Kapoor ने अपने पिता Shakti Kapoor के साथ शेयर किया फनी वीडियो