Saif Ali Khan Interview: बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) और एक्टर सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की शादी ने इनके रिश्ते को ना सिर्फ मजबूत किया है बल्कि इनकी जोड़ी को पॉवर कपल के रूप में स्टैबलिश किया है. ये जोड़ी ऑन स्क्रीन जितनी सिजलिंग रहीं उतनी ही ऑफ स्क्रीन. 

करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) फिलहाल कोविड के चलते क्वारंटाइन है और उनके लिए पति सैफ (Saif Ali Khan) अपना काम छोड़ मुंबई अपनी पत्नि और परिवार के पास आ गए हैं. 2008 में आई टशन (Tashan) फिल्म में धमाल मचाने वाला ये कपल आखिरी बार फिल्म एजेंट विनोद (Agent Vinod) में साथ ऑन स्क्रीन देखा गया था. जिसे लोगों को काफी ज्यादा पसंद किया था. हालांकि इसके बाद ये जोड़ी फिल्मों मे साथ नहीं दिखीं. एक बार फिर जब दोनों लवबर्ड्स की केमेस्ट्री सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रही है, तो ऐसे में सैफ अली खान से सवाल पूछे जाने लगा है, कि आखिर वो करीना कपूर खान के साथ काम क्यों नहीं कर रहे हैं? 

सैफ अली खान (Saif Ali Khan) ने एक खास इंटरव्यू में बताया कि वो अपनी पत्नी के साथ काम करने के लिए बेहद उत्साहित है. उन्हें बस एक अच्छी इस्पायरिंग स्क्रिप्ट का इंतजार है. जैसे ही उन्हें ऐसी कहानी मिलेगी वो अपनी बेगम के साथ काम करने के लिए झट से हां कर देंगे. 

इस इंटरव्यू में सैफ अली खान (Saif Ali Khan) ने ये भी बताया कि वो अपनी पत्नी के साथ हर एक बात शेयर करते हैं, प्रोफेशनल लाइफ हो या फिर पर्सनल, सैफ करीना से सलाह मशविरा जरूर करते हैं. 

आपको बता दें करीना कपूर (Kareena Kapoor) ने 16 अक्तूबर 2012 को सैफ अली खान से शादी की थी. इसके बाद एक्ट्रेस ने 2 बेटों तैमूर और जहांगीर को जन्म दिया. दोनों ही एक्टर्स अपने बच्चों को जहा अच्छी परवरिश दे रहे हैं, वहीं अपने अपने प्रोफेशनल लाइफ में भी एक्टिव हैं.