Kavita Kaushik Show Laxmi Ghar Aayi: शो लक्ष्मी घर आई (laxmi ghar aayi) के साथ लंबे समय के बाद टीवी पर वापसी करने वाली अभिनेत्री कविता कौशिक (kavita kaushik) का कहना है कि वह इस शो और किरदार को लेकर काफी उत्साहित हैं. ये एक कैमियो भूमिका है. एफआईआर (FIR) में इतने सालों तक एक पुलिस ऑफिसर की भूमिका निभाने के बाद वो अब इस नई भूमिका में दिखाई देंगी. पिछले सीज़न में कविता (Kavita Show) का बिग बॉस (Bigg Boss) का सफर बहुत अच्छा नहीं रहा था. वो अक्सर कई घरवालों के साथ बहस करते दिखाई दी थीं. एक इंटरव्यू के दौरान उनसे पूछा गया कि क्या वो शो का हिस्सा बनकर पछताती हैं?
कविता इस सवाल पर कहती हैं कि, ‘उस घर के अंदर रहने से दूसरों का भला हो सकता है लेकिन मेरे लिए भूखा रहना और नींद की कमी सही नहीं रहा. इस शो ने मेरे अंदर के जानवर को बाहर निकाला जिसे मैंने इतने सालों से दबा के रखा था.' कविता से पूछें जाने पर कि क्या फिर से एफआईआर में आप दिखाई देंगी? उन्होंने कहा कि, ‘मुझे एफआईआर का एक और सीज़न करने में कोई आपत्ति नहीं होगी. वापस आने की बात हुई थी, लेकिन फिर कुछ भी नहीं हुआ. हर कुछ महीनों में हम शो को वापस लाने के बारे में बात करते हैं लेकिन शो की टीम कई कामों में बहुत व्यस्त हो जाती है.
कविता ने बिजनेस मैन रोनित बिस्वास से शादी की थी. दोनों की शादीशुदा जिंदगी काफी अच्छी चल रही है. कविता से पूछा गया कि क्या उसकी परिवार बढ़ाने की कोई योजना है? इस सवाल पर कविता कहती है, ‘मेरे पास एक बिल्ली और एक कुत्ता है और वो मेरा परिवार हैं और मुझे इससे अधिक आबादी वाले देश में एक बच्चे को लाने की कोई इच्छा नहीं है.’
Kavita Kaushik ने इंडियन आइडल के ऑन-सेट डॉक्टर के लापता होने पर मांगी मदद, शेयर की ये जानकारी