Ganesh Chaturthi 2021: टीवी सीरियल एफ.आई.आर (FIR) में इंस्पेक्टर चंद्रमुखी चौटाला (Chandramukhi Chautala) के किरदार से फेमस हुईं एक्ट्रेस कविता कौशिक (Kavita Kaushik) भी इस बार गणेश उत्सव को पूरे धूम धाम से मना रहीं हैं. आपको बता दें कि पूरे पांच सालों के बाद गणपति बप्पा कविता के घर विराजे हैं. कविता को गणपति घर में विराजमान करने में इतना समय क्यों लगा, इसके बारे में भी हम आपको आगे बताएंगे. पहले बता देते हैं कि एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं जिनमें उन्हें कपिल शर्मा (Kapil Sharma) और भारती सिंह (Bharti Singh) के साथ देखा जा सकता है. 







दरअसल, कविता कॉमेडियन कपिल शर्मा के घर पहुंची हुई थीं, एक्ट्रेस ने इस दौरान गिन्नी और भारती सिंह के साथ भी ढेर सारी तस्वीरें क्लिक करवाई हैं. आपको बता दें कि कविता ने हाल ही में नया घर भी लिया है जहां भगवान गणेश की स्थापना एक्ट्रेस द्वारा की गई है. कविता ने इन्स्टाग्राम पर अपने घर में विराजे भगवान गणेश की तस्वीर भी शेयर की है. इस तस्वीर में बप्पा के साथ ही एक्ट्रेस के पति रौनित बिस्वास और उनके दो प्यारे से पेट्स नज़र आ रहे हैं. 




 
अब आपको बताते हैं कि एक्ट्रेस ने पूरे पांच सालों तक अपने घर गणपति बप्पा की स्थापना क्यों नहीं की थी. दरअसल, साल 2016 में कविता के पिता का देहांत हो गया था जिसके बाद एक्ट्रेस की मानें तो उन्होंने भगवान महादेव से कहा कि, ‘आपने मुझसे मेरे पिता को दूर किया, इसलिए मैं आपके बेटे (भगवान गणेश) से प्यार नहीं करूंगी’.


बता दें कि कविता अपने पिता के बेहद करीब थीं. ऐसे में पिता के जाने का गम वो संभाल नहीं सकी थीं. हालांकि, बीतते समय के साथ एक्ट्रेस का मन भी भगवान गणेश के प्रति बदला और अब वो कहती भी हैं कि भगवान गणेश ने ही उन्हें प्रेरणा दी है और इस बार वो गणेश उत्सव काफी धूम-धाम से मनाएंगी.


ये भी पढ़ें:


कोमा में पहुंचे Sidharth Shukla के फैन, तस्वीरें देख छलका Kavita kaushik का दर्द, जानिए एक्ट्रेस ने क्या कहा


Smriti Irani से लेकर Divyanka Tripathi तक, इन टीवी अभिनेत्रियों ने अपने ट्रांसफॉर्मेशन से सबको कर दिया हैरान