Popular Comedy Show: तारक मेहता एक ऐसा शो है जिसे हर उम्र के लोग देखना बेहद पसंद करते हैं. ये शो लगभग 14 सालों से दर्शकों को एंटरटेन कर रहा है. इसके अलावा 'भाबीजी घर पर हैं' को लेकर भी दर्शकों में एक अलग ही क्रेज देखने को मिलता है. इस शो में अंगूरी भाभी से लेकर विभूति नारायण तक का कैरेक्टर एकदम यूनिक है. लेकिन कुछ ऐसे शोज भी हैं जो पुराने हैं लेकिन अगर आप उसे आज भी देखें तो बोर नहीं होंगे. खासतौर से 90 के दशक में प्रसारित होने वाले ये शोज...


देख भाई देख (Dekh Bhai Dekh)


90 के दशक में 'देख भाई देख' सबसे ज्यादा पॉपुलर फैमिली शो बन चुका था. इस शो से दर्शकों को गजब का एंटरटेनमेंट डोज मिलता था. इस शो में ज्वाइंट फैमिली की परेशानियों को कॉमेडी के जरिए दिखाने की कोशिश की गई थी, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया था.


ये भी पढ़ें:- Bigg Boss 16: 'आर्यन' को पल-पल सता रही है 'इमली' की याद, बिग बॉस में एंट्री लेने को भी हैं तैयार


हम पांच (Hum Paanch)


हम पांच को जी टीवी पर प्रसारित किया गया था, जिसकी शुरुआत 90 के दशक के बीच हुई थी. इस शो को दर्शकों ने इतना पसंद किया था कि सालों तक देखा गया. इस शो में कॉमेडी के जरिए पांच बेटियों से घिरे एक पिता की परेशानी को दिखाने की कोशिश की गई थी.


तू तू मैं मैं (Tu Tu Main Main)


90 के दशक में दिखाए गए तू तू मैं मैं शो का क्रेज दर्शकों को सर चढ़कर बोलता था. इस शो में कॉमेडी के जरिए सास-बहू के बीच की नोंक-झोंक को दिखाया गया था. सुप्रिया पिलगांवकर और रीना लागू इस शो में अहम भूमिका में नजर आई थीं.


श्रीमान श्रीमती (Shrimaan Shrimati)


90 के दशक में प्रसारित किए गए शो श्रीमान श्रीमती में पड़ोसी-पड़ोसी का खेल दिखाया गया था, जिसे लोगों ने खूब पसंद किया था. अब सालों बाद इसी के कॉन्सेप्ट पर भाबीजी घर पर हैं बनाया गया है.


ऑफिस-ऑफिस (Office Office)


90 के दशक के शो ऑफिस-ऑफिस ने लोगों का खूब मनोरंजन किया था. इस शो में पंकज कपूर अहम भूमिका निभाते हुए नजर आए थे. कॉमेडी के जरिए इस शो में ये दिखाने की कोशिश की गई थी कि सरकारी कामकाज से हर कोई कितना परेशान है.


ये भी पढ़ें:- Amitabh Bachchan ने बर्थडे पर बेटी के साथ की Twinning, श्वेता ने फैंस को दिखाईं पार्टी की झलक