साड़ी में Nora Fatehi ने दिखाए Saki Saki पर किलर मूव्स, लोगों ने कहा-किसी की नज़र ना लगे
एबीपी न्यूज़ | 29 Jan 2021 03:25 PM (IST)
खास बात ये है कि नोरा साड़ी पहनकर एक से एक डांसिंग मूव्स कर जाती हैं जिन्हें देखकर सब अपने दांतों तले उंगलियां दबा लेते हैं.
बॉलीवुड की डांसिंग क्वीन नोरा फतेही(Nora Fatehi)जहां भी जाती हैं, अपने डांस से सबको दीवाना बना लेती हैं. ऐसा ही कुछ हुआ था जब नोरा पिछले साल डांस रियलटी शो 'इंडियाज़ बेस्ट डांसर' की जज बनी थीं. दरअसल, कोरोना होने के चलते मलाइका अरोड़ा को कुछ समय के लिए अपनी जज की कुर्सी छोड़नी पड़ी थी जिसकी वजह से नोरा को उनकी जगह पर कुछ समय के लिए जज बनाया गया था. इस दौरान नोरा ने अपनी छाप छोड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी. जज होने के साथ-साथ उन्होंने सेट पर अपने डांस के ऐसे जलवे दिखाए थे कि सेट पर मौजूद हर कोई उनके टैलेंट का कायल हो गया था. इन दिनों शो के एक एपिसोड का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें नोरा ने नन्ही कंटेस्टेंट के साथ अपने हिट डांसिंग नंबर साकी साकी पर जबरदस्त परफॉरमेंस देती नज़र आ रही हैं. खास बात ये है कि नोरा साड़ी पहनकर एक से एक डांसिंग मूव्स कर जाती हैं जिन्हें देखकर सब अपने दांतों तले उंगलियां दबा लेते हैं. परफॉरमेंस देखकर दूसरी जज गीता कपूर इमोशनल हो जाती हैं और नोरा को धन्यवाद देती हैं कि वो इंडियन कल्चर का अपने कल्चर के अलावा इतना सम्मान करती हैं. साथ ही वह नोरा को किसी की नज़र ना लगे, इसके लिए काला टीका लगा देती हैं. यह सब देखकर नोरा भी रो पड़ती हैं और वह गीता को तहेदिल से धन्यवाद कहती हैं.