बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) इन दिनों सुर्खियों का हिस्सा बने हुए हैं. वह अपनी प्रोफेशनल नहीं बल्कि पर्सनल लाइफ की वजह से चर्चा में हैं. ऋतिक एक्ट्रेस सबा आजाद (Saba Azad) को डेट कर रहे हैं. दोनों अक्सर साथ में समय बिताते हुए नजर आते हैं. कभी डिनर डेट पर जाते हैं तो कभी सबा ऋतिक की फैमिली के साथ समय बिता रही हैं. हालांकि ऋतिक और सबा ने अपने रिलेशनशिप पर अभी चुप्पी साधी हुई है. दोनों इस पर कोई बात नहीं करते हैं. अब पहली बार ऋतिक ने सबा के लिए सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया है. जिसके बाद से दोनों के रिलेशनशिप को लेकर और खबरें आने लगी हैं.


ऋतिक रोशन ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक फोटो शेयर की है. जिसमें सबा आजाद के साथ नसीरुद्दीन शाह के बेटे इमाद शाह नजर आ रहे हैं. ये पोस्ट उनके बैंड इलेक्ट्रो-फंक मैडबॉय/मिंक का है. ये शो शुक्रवार को पुणे में हुआ है. ऋतिक ने ये शेयर करते हुए लिखा- किल इट गाइज.




सुजैन खान ने की थी तारीफ
हाल ही में ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ सुजैन खान ने सबा खान की तारीफ की थी. सुजैन ने सबा की तस्वीर इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर करते हुए लिखा था- क्या शानदार शाम थी. तुम सुपर कूल हो सबा आजाद. सबा ने भी सुजैन को शुक्रिया कहा था. उन्होंने लिखा- शुक्रिया सुजी. बहुत बहुत खुश हूं कि आप बीती रात वहां मौजूद थीं.






ऋतिक की फैमिली के साथ बिताया समय
सबा हाल ही में रोशन परिवार की लंच पार्टी का हिस्सा बनी थीं. ऋतिक के चाचा और कंपोजर राजेश रोशन ने इस गेट टूगेदर का फोटो शेयर किया था. जिसमें ऋतिक सबा और बाकी परिवार के लोगों के साथ बैठे नजर आ रहे हैं. इस फोटो में ऋतिक के दोनों बेटे, मां पिंकी रोशन अंकल राजेश रोशन समेत कई लोग थे.


ये भी पढ़ें: Watch: माधुरी दीक्षित के 'चोली के पीछे क्या है' सॉन्ग पर भोजपुरी एक्ट्रेस निधि झा ने लगाए ठुमके, आप भी हो जाएंगे फिदा


The Fame Game SE 1 Review: सिनेमा की दुनिया का नकली थ्रिल है यहां, माधुरी के फैन्स को होगी निराशा