Hrithik Roshan Diwali Photos: ऋतिक रोशन ने दीवाली पर परिवार के साथ जमकर मस्ती की है. ऋतिक ने फेस्टिवल की हैप्पी फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन ने फैमली के साथ दीवाली सेलिब्रेशन की फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. ऋतिक ने पिता राकेश रोशन, पिंकी रोशन, सुनैना रोशन, भतीजी सुरैनिका रोशन, और अंकल और दादी के साथ फोटो शेयर की है. हैप्पी फैमली फोटो शेयर करने के साथ ऋतिक रोशन ने क्यूट-सा कैप्शन लिखा है. ऋतिक ने कैप्शन लिखा- प्यार से भरे दिल. उम्मीद से भरी आंखें...हैप्पी दीवाली. इसी के साथ ऋतिक रोशन ने दिल की इमोजी लगाया है. 


बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन की पूरी फैमली दीवाली के मौके पर ट्रेडिशनल कपड़े पहनकर तैयार हुई थी. ऋतिक रोशन अपनी फैमली से कितना अटैच हैं यह उन्होनें हैप्पी फैमली फोटो शेयर करके नेटीजन्स को दिखा दिया है. 






वहीं ऋतिक रोशन की एक्स-वाइफ सुजैन खान दोनों बच्चों के साथ दीवाली सेलिब्रेट करती दिखाई दीं. सुजैन खान ने Hridaan और Hrehaan के साथ दीवाली का त्योहार मनाया. सोशल मीडिया पर सुजैन ने दोनों बेटों के साथ क्यूट फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है. सुजैन खान ने क्यूट फोटो के साथ कैप्शन भी लिखा है. सुजैन ने लिखा पूरी दुनिया की रोशनी आज और पूरे साल हमारे आस-पास रहे...हैप्पी दीवाली. 






बता दें कि ऋतिक रोशन और सुजैन खान 2014 में अलग हो गए थे लेकिन वह साथ में ही अपने दोनों बच्चों की परवरिश कर रहे हैं. त्योहारों से लेकर कई मौकों पर ऋतिक, सुजैन खान और उनके दोनों बेटे साथ दिखाई देते हैं. वर्कफ्रंट की बात करें तो ऋतिक रोशन दो फिल्मों में नजर आने वाले हैं. विक्रम वेधा में ऋतिक रोशन सैफ अली खान के साथ नजर आएंगे. फाइटर में वह दीपिका पादुकोण के साथ एक्टिंग करते दिखेंगे. 


ये भी पढ़ें: Bigg Boss 15: बिग बॉस के घर में वाइल्ड कार्ड एंट्री, Neha Bhasin और Raqesh Bapat के आने से मचेगा तहलका! 


दीवाली के बाद मुंबई के नए घर में शिफ्ट होंगी Sanjana Sanghi, कहा- दो साल बाद ऐसी जगह जिसे कह सकूंगी 'My Home'