Hrithik Roshan Dance Video: बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) अपनी डांस फिल्मों से अपने फैन्स को प्रभावित करने में कभी असफल नहीं होते हैं. फिल्म कहो ना प्यार के गाने ‘एक पल का जीना हो’ से लेकर फिल्म वॉर के गाने घुंघरू तक, धूम 2 के अभिनेता ने हमेशा अपने डांस से लोगों को दिवाना बनाया है. ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan Dance Video) सोशल मीडिया पर थोड़ा कम एक्टिव रहते हैं, लेकिन जब वो सोशल मीडिया पर कोई भी पोस्ट शेयर करते है तो उनका पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल होता दिखाई देता है. वहीं हाल ही में ऋतिक रोशन ने एक वीडियो अपने ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किया.

 

ऋतिक रोशन अपने इस वीडियो में डांस करते दिखाई दे रहे हैं. डांस वीडियो में उनका सुपर फुटवर्क देखकर आपके होश उड़ आएंगे. ये वीडियो सोशल मीडिया पर सभी के होश उड़ा रहा है और इसी के साथ बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ को भी ये लगता है कि डांस के मामले में वॉर के हिरो को कोई मात नहीं दे सकता हैं. ऋतिक को उनके मॉर्निंग डांस रूटीन में कुछ क्रेजी डांस मूव्स करते हुए देखा जा सकता है. मूनवॉक से लेकर ट्विस्ट तक उन्होंने एक भी मूवमेंट नहीं छोड़ा है. 34 सेकंड का ये वीडियो उन सभी लोगों के लिए एंटरटेनमेंट है जो ऋतिक रोशन को सिल्वर स्क्रीन पर देखने के लिए बेकाबू रहता हैं. इसे अब तक 50 हजार से ज्यादा व्यूज और काउंटिंग मिल चुकी है.

वीडियो में ऋतिक रोशन ने मोनोक्रोम स्केच फिल्टर का इस्तेमाल किया है. उन्होंने वीडियो को कैप्शन दिया है, ‘मंगलवार को मैं ऐसे लोगों के आसपास रहना चाहता हूं जो बिना वजह डांस कर सकते हैं.’ हालांकि ऋतिक के डांस मूव्स कातिलाना हैं, लेकिन टाइगर श्रॉफ के कमेंट ने हम सभी का ध्यान खींच लिया है. वीडियो के अंत में लिखा था, 'मेरा डांस डे' अब इससे साफ ये है कि ऋतिक के लिए मंगलवार डांस का दिन है. ऋतिक रोशन को जंपर्स और टी-शर्ट पहने देखा जा सकता है और हमेशा की तरह उन्होंने अपने लुक को कैप के साथ पूरा किया है. नेटिज़न्स इस वीडियो पर गदगद हो रहे हैं और ऋतिक रोशन को उनके बेहतरीन फुटवर्क के लिए ढेर सारा प्यार दे रहे हैं.

Tabu ने अपनी डेब्यू फिल्म को किया याद, Venkatesh Daggubati के साथ फिल्म Coolie No 1 में आई थीं नज़र

जानें Akshay Kumar की नेट वर्थ, मर्सिडीज-बेंज समेत इन कारों के हैं मालिक