Hrithik Roshan And Tiger Shroff's Film, WAR To Get A Sequel: ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की फिल्म, WAR साल 2019 की सबसे सफल फिल्मों में से एक थी. इस फिल्म ने दर्शकों को खूब एंटरटेन किया. अब, 'वॉर' की रिलीज के दो साल बाद डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने इसके सीक्वल के बारे में बात की और कहा कि अगले साल से इस पर काम शुरू होगा. एक इंटरव्यू में सिद्धार्थ आनंद ने WAR के सीक्वल के बारे में बात की और यह भी शेयर किया कि उन्होंने और फिल्म के प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा ने इसके सीक्वल के बारे में कुछ आइडिया शेयर किए हैं. सिद्धार्थ ने कहा, 'हम उम्मीद करते हैं कि इस फिल्म पर अगले साल तक काम शुरू कर दिया जाएगा. 'वॉर 2' एक बड़ी जिम्मेदारी है जिसके लिए हमें बड़ी तैयारी करनी है.' हालांकि फिल्म की कास्ट अभी तय नहीं की गई है. लेकिन हर कोई फिर से ऋतिक और टाइगर की जोड़ी को ही देखना चाहता है.
Tiger Shroff on War 2: टाइगर श्रॉफ ने एक बार कहा था कि वो 'वॉर' फिल्म के गाने 'घुंघरू' के सीक्वल में बैकग्राउंड डांसर बनने के लिए तैयार हैं. इस गाने में ऋतिक रोशन और वाणी कपूर नजर आए थे और दर्शकों ने गाने और गाने में ऋतिक और वाणी की जोड़ी को काफी पसंद भी किया था. हुआ यूं कि वाणी ने एक बार इंस्टाग्राम पर आस्क मी एनीथिंग सेशन होस्ट किया था, जिसमें उन्हें टाइगर के साथ काम करने का अपना अनुभव शेयर करने के लिए कहा गया था. एक्ट्रेस ने टाइगर से अपनी तरफ में जवाब मांगा. तब टाइगर ने लिखा, 'उम्मीद है कि हम दोनों फिल्म के सीक्वल के लिए फिर साथ आएंगे और मैं आपके और कबीर के पीछे 'घुंघरू 2.0' में बैकग्राउंड डांसर बन सकता हूं'.
Prabhas play Villain in War 2: खैर, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, WAR 2 में सुपरस्टार प्रभास विलेन के रूप में नजर आ सकते हैं. उसी के बारे में बात करते हुए सिद्धार्थ आनंद ने चुटकी लेते हुए कहा, 'मैं इसके लिए एक्साइटेड हूं, लेकिन मुझे नहीं पता कि इसके बारे में किससे पूछना है.' इसके अलावा ऋतिक ने हाल ही में एक इंस्टाग्राम पोस्ट के साथ फिल्म की दूसरी सालगिरह मनाई और लिखा, 'इस सेट पर होने के बारे में सब कुछ मिस करें, को-वर्किंग, कोलैबोरेटिंग, क्रिएटिंग. #2YearsOfWar'.
यह भी पढ़ेंः
Sara Ali Khan ने किया खुलासा, पापा Saif Ali Khan की वजह से मां Amrita Singh को लगने वाली थी गोली