बॉलीवुड में ग्रीक गॉड के नाम से मशहूर ऋतिक रोशन की पर्सनल लाइफ किसी फ़िल्मी कहानी से कम नहीं है. ऋतिक महज 12 साल की उम्र के थे जब वह अपनी एक्स वाइफ सुजैन के घर के बाहर उन्हें इम्प्रेस करने के लिए चक्कर लगाया करते थे. हालांकि, दोनों के बीच सही मायनों में प्यार तब हुआ जब कई सालों बाद सुजैन विदेश से भारत वापस लौटी. कहते हैं ऋतिक और सुजैन की मुलाकात एक ट्रैफिक सिग्नल पर हुई थी और यहीं से दोनों को पहली बार एक-दूसरे से प्यार हो गया था.




आपको बता दें कि शादी करने से पहले सुजैन और ऋतिक ने लगभग 4 सालों तक एक-दूसरे को डेट किया था.दोनों ने साल 2000 में शादी की थी लेकिन ये नहीं टिक पाई और इनकी शादी केवल 13 सालों तक चली थी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सुजैन से अलग होने पर ऋतिक ने बतौर एलिमनी 380 करोड़ रूपए की भारी-भरकम रकम चुकाई थी. वर्क फ्रंट की बात करें तो ऋतिक रोशन आखिरी बार फिल्म 'वॉर' में नज़र आए थे.



वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ऋतिक जल्द ही एक वेबसीरीज में भी डेब्यू कर सकते हैं. यह वेबसीरीज एक ब्रिटिश वेबसीरीज का हिंदी रीमेक होगी. साथ ही इस साल ऋतिक 'कृष 4' में भी अपने फैन्स को नज़र आ सकते हैं.