शाहिद कपूर(Shahid Kapoor)को उनकी बेहतरीन फिल्मों के साथ ही एक्ट्रेस करीना कपूर और प्रियंका चोपड़ा के साथ अफेयर के चलते भी जाना जाता है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो प्रियंका के साथ तो शाहिद एक समय इतने सीरियस रिलेशन में थे कि जब एक बार इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने सुबह -सुबह प्रियंका के घर पर रेड मारी तो दरवाज़ा शाहिद ने ही खोला था. इस घटना ने एक समय काफी सुर्खियां बटोरी थीं.
बहरहाल, आपको बता दें कि ना सिर्फ अफेयर बल्कि प्रियंका के साथ शाहिद का ब्रेकअप भी खासी चर्चाओं में रहा था. कहते हैं कि प्रियंका ने शाहिद को यह कहकर अवॉयड करना शुरू कर दिया था कि वो फिल्मों की शूटिंग के चलते व्यस्त हैं. शाहिद को प्रियंका की इस बात पर शक हुआ और उन्होंने अपने एक दोस्त से एक्ट्रेस पर नज़र रखने को कहा. बताया जाता है कि शाहिद का यह दोस्त प्रियंका और शाहिद का कॉमन फ्रेंड था.
शाहिद के इस दोस्त ने प्रियंका को लेकर जो खुलासे किए उसे सुन एक्टर के पैरों तले ज़मीन खिसक गई थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रियंका फिल्मों में व्यस्त होने के चलते शाहिद से कन्नी नहीं काट रहीं थीं बल्कि वजह कुछ और थी. प्रियंका का किसी और के साथ अफेयर चल रहा था और कहते हैं उन्होंने शाहिद को चीट किया था. इस घटना के बाद शाहिद और प्रियंका के बीच ब्रेकअप हो गया था.
एक बार फिल्ममेकर करण जौहर के चैट शो ‘कॉफ़ी विथ करण’ में पहुंचे शाहिद ने खुलकर अपने ब्रेकअप के बारे में बात की थी. शाहिद ने बताया था कि प्रियंका चोपड़ा की तुलना में करीना कपूर के साथ उनका अफेयर ज्यादा लंबे वक्त तक चला था. शाहिद ने करण के इस शो में यह भी कहा था कि एक बेहद फेमस सेलिब्रिटी ने उन्हें चीट किया था. माना जाता है कि शाहिद का इशारा प्रियंका चोपड़ा की तरफ था.