सभी जानते हैं कि मेगास्टार अमिताभ बच्चन और साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत की गहरी दोस्ती है. दोनों ने एक साथ कई फिल्मों में काम किया था. अमिताभ बच्चन और रजनीकांत ने जिन फिल्मों में एक साथ काम किया वह लोगों को काफी पसंद आई. इन फिल्मों में 'अंधा कानून' 'गिरफ्तार' और 'हम' जैसी शामिल हैं. मगर इन दोनों दिग्गजों की दोस्ती हुई कैसे? इसके बारे में कई किस्से मशहूर हैं. उल्लेखनीय है कि हिंदी सिनेमा में अमिताभ बच्चन की जो फिल्में हिट हो जाती थीं, तमिल में उस फिल्म के रीमेक में रजनीकांत नजर आया करते थे.


तमिल में हिंदी फिल्मों की रीमेक काफी हिट हुआ करती थे, जिसकी बदौलत लोग रजनीकांत को काफी पसंद करने लगे. दोनों की फिल्मों की बात करें तो साल 1977 में अमिताभ बच्चन की फिल्म 'अमर अकबर एंथोनी' रिलीज हुई थी. इस फिल्म के रिलीज होने के अगले साल ही तमिल में  फिल्म आई 'शंकर सलीम और साइमन'. इस फिल्म में विजय कुमार ने शंकर का, जयगणेश ने सलीम का और रजनीकांत ने साइमन का किरदार निभाया. यह फिल्म तमिल दर्शकों को काफी पसंद आई और हिट भी साबित हुई.


साल 1978 में ही रिलीज हुई अमिताभ बच्चन की फिल्म 'डॉन' कामयाबी के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए. ठीक है इसके दो साल बाद तमिल में भी एक फिल्म बनाई गई जिसका नाम 'बिल्ला' रखा गया. इस फिल्म में बिल्ला का रोल रजनीकांत ने निभाया था. तमिल वर्जन बिल्ला में फिल्म डॉन के सीन्स को हुबहू वैसा ही दिखाया गया. खास बात यह है की डॉन में नजर आने वाली है हेलेन ने तमिल के बिल्ला में भी अपना भी किरदार निभाया था.


1975 में आई बहुचर्चित फिल्म 'दीवार' अमिताभ बच्चन और शशि कपूर ने अहम किरदार निभाया था. इस फिल्म का तमिल रिमेक किया गया और नाम रखा गया ‘थी’. इस फिल्म को साल 1980 में रिलीज किया गया. रजनीकांत ने फिल्म में अमिताभ बच्चन के किरदार विजय का रोल निभाया था. दीवार फिल्में शशि कपूर का किरदार अभिनेता शरमन ने निभाया था.  इस फिल्म को भी दर्शकों की तरफ से काफी सराहना मिली.


यश चोपड़ा द्वारा निर्देशित फिल्म 'त्रिशूल' साल 1978 में रिलीज हुई थी. तमिल में इस फिल्म का रीमेक 'मिस्टर भारत' के नाम से साल 1985 में रिलीज किया गया. तमिल के बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म को दर्शकों की तरफ से काफी सराहना मिली थी. ठीक इसी क्रम में अमिताभ बच्चन की फिल्म 'मर्द' का भी तमिल वर्जन रीमेक किया गया था, तमिल वर्जन में रिलीज होने वाली मर्द की रीमेक का नाम ‘मावीरण’ था और हमेशा की तरह अमिताभ बच्चन के रील  किरदार को रजनीकांत ने निभाया था.


इसी तरह अमिताभ बच्चन की फिल्म 'कसमे वादे' 'खून पसीना' और 'नमक हलाल' जैसी फिल्मों का भी तमिल में रीमेक किया गया. इन फिल्मों में रजनीकांत ही बतौर और अमिताभ बच्चन के रील किरदार को निभाते हुए नजर आए थे.


दो भाषाओं में एक ही जैसे किरदार में आए इन दो महान कलाकारों को अपने फिल्मों के किरदारों की वजह से काफी लोकप्रियता मिली और यह दोनों महान कलाकार अपने किरदारों की वजह से एक-दूसरे के करीब आए और अजीज दोस्त बन गए.


यहां पढ़ें


पंकज त्रिपाठी को स्ट्रगल के शुरुआती 8 सालों तक नहीं मिला था कोई ढ़ंग का काम, पत्नी चलाती थीं घर