बॉलीवुड के सितारे में पंकज त्रिपाठी का नाम आज के दौर में बेहद खास हो गया है. साल में 7-8 फिल्में कर जाने वाले पंकज त्रिपाठी की जिंदगी में एक ऐसा दौर भी आया था जब उन्हें एक रोल के लिए कास्टिंग डायरेक्टर्स के दफ्तरों की खाक छाननी पड़ती थी.


पंकज त्रिपाठी ने अपने संघर्ष के दिनों को याद करते हुए बताया है कि वो जब साल 2004 में मुंबई जा रहे थे उससे पहले ही उन्होंने पत्नी को बता दिया था कि संघर्ष लंबा होगा. इसलिए उनकी पत्नी ने बीएड की डिग्री हासिल कर ली थी, ताकि शुरुआती दिनों में वो किसी स्कूल में पढ़ाकर घर का खर्चा संभाल सके.


करियर को लेकर कैसा रहा था संघर्ष?


पंकज त्रिपाठी ने बताया कि वहां उनकी पत्नी को कोई नौकरी नहीं मिल रही थी. कहीं कोई वैकेंसी नहीं थी. उन्होंने बताया कि कैसे उन्होंने बिना वैकेंसी के ही पत्नी को एक स्कूल में बायोडाटा पहुंचाने के लिए मनाया. इसके बाद उनकी पत्नी ने स्कूल में जाकर बायोडाटा दिया. हालांकि रिसेप्शन पर उन्हें कह दिया गया कि कोई नौकरी नहीं हैं यहां, लेकिन उन्होंने बायोडाटा रख लिया. पत्नी को नौकरी मिल गई मगर उनका स्ट्रगल आठ साल तक चला.



अपने संघर्ष को लेकर उन्होंने कहा कि जब वो किसी दफ्तर में जाया करते थे तो दरबान उन्हें रोक दिया करते थे. उन्होंने बताया कि जब दरबान उनसे पूछते थे कि किसने बुलाया है तो वो कहते थे कि बुलाया नहीं है, ईश्वर जी ने भेजा है और वो उस एसोसिएट का नाम ले लेते थे, जिनसे मिलना रहता था. पंकज त्रिपाठी ने कहा कि जब भी किसी दफ्तर में कोई उनसे पूछता था कि किसने भेजा है तो वो कहते थे कि ईश्वर जी ने भेजा है.


पंकज त्रिपाठी ने बताया कि जब दफ्तर के अंदर पहुंचने पर उनसे पूछा जाता था कि कौन से ईश्वर ने भेजा है तो वो अपनी उंगली ऊपर उठा दिया करते थे. उन्होंने कहा कि कई लोग उनके सेंस ऑफ ह्यूमर से खुश हो जाते थे, जबकि कई फ्रस्ट्रेट भी हो जाते थे. पंजक त्रिपाठी ने कहा कि इंसान को लगातार कोशिश करते रहना चाहिए. आप एक दिन अपने प्रयासों में सफल ज़रूर होते हैं.


कैसा रहा फिल्मी करियर?


आपको बता दें कि पंकज त्रिपाठी ने साल 2004 में फिल्म 'रन' से अपने करियर की शुरुआत की थी. उन दिनों कई सालों तक छोटे मोटे रोल करते रहे. साल 2012 में आई फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर में उन्हें पहचान मिली. इसके बाद वो फुक्रे, सिंघम रिटर्न्स, मसान और सुपर 30 जैसी कई बड़ी फिल्मों में अहम रोल निभा चुके हैं. इसके अलावा वेब सीरीज़ 'सेक्रेड गेम्स 2' में उनके रोल को भी काफी पसंद किया गया था.


पंकज त्रिपाठी के आने वाली फिल्मों के बात करें तो उन्हें रणवीर सिंह की बहुप्रतीक्षित फिल्म 83 में देखा जाएगा, इसके अलावा पंकज त्रिपाठी जाह्नवी कपूर के साथ फिल्म गुंजन सक्सेना में भी नजर आएंगे.  पंकज त्रिपाठी अपकमिंग सीरीज की बात करें तो वह मिर्जापुर पार्ट 2 में भी अभिनय करते नजर आएंगे.


यहां पढ़ें


लॉकडाउन में आगे के बजाय पीछे की ओर बढ़ रहे टाइगर, जानें क्या है वजह