बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान (Shahrukh Khan) और मशहूर निर्माता-निर्देशक करण जौहर (Karan Johar) के बीच गहरी दोस्ती है. वहीं, शाहरुख ने अपने घर के लिए एक नई मेड रखी थी. उन दिनों शाहरुख अपनी फिल्मों की शूटिंग में इतने बिजी रहते थे कि अक्सर घर से बाहर ही रहते थे. जब शाहरुख घर पर नहीं होते थे तो कई बार करण जौहर उनके घर पर आ जाया करते थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस नई मेड को करण जौहर का बार-बार शाहरुख के घर आना पसंद नहीं था. हालांकि, उसे नहीं पता था कि करण और शाहरुख जिगरी दोस्त हैं क्योंकि शाहरुख से भी उस मेड का सामना लगभग ना के बराबर ही हुआ था.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक दिन करण जौहर, शाहरुख के घर आए और उस दिन किंग खान अपने घर पर ही थे. मेड ये देखकर खुश हुई और शाहरुख से करण की शिकायत करने लगी. उस वक्त करण, शाहरुख खान के कमरे में उनकी पत्नी गौरी खान से हंस-हंस कर बातें कर रहे थे और शाहरुख वहां मौजूद नहीं थे.मेड ने मौके का फायदा उठाते हुए शाहरुख खान से कहा- 'साहब जब आप नहीं होते हो तो ये शख्स घर पर आते हैं और मैडम के साथ कमरे में घंटों तक बातें करते हैं. हालांकि, शाहरुख को मेड की मासूमियत पर बहुत हंसी आ रही थी लेकिने उन्होंने काबू करते हुए कहा- 'ये गलत बात है करण को गौरी के साथ नहीं बल्कि मेरे साथ लेटना चाहिए'.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जब ये बात शाहरुख ने करण और गौरी को बताई तो तीनों मिलकर ज़ोर-ज़ोर से हंसने लगे. कुछ देर बाद शाहरुख खान ने उस मेड को अपने पास बुलाकर समझाया कि 'करण जौहर, गौरी के भाई के जैसा है, लेकिन तुमने अपना फर्ज पूरा किया इसके लिए मैं तुम्हें धन्यवाद कहता हूं'.
यह भी पढ़ेंः