इरफान खान(Irrfan Khan) की बेहतरीन फिल्मों की बात की जाए तो लिस्ट में हिंदी मीडियम का नाम सबसे  ऊपर आता है. फिल्म की कहानी तो जबरदस्त थी ही उस पर उस फिल्म के हीरो थे इरफान खान(Irrfan Khan) तो फिर चार चांद तो लगने ही थे. हिंदी मीडियम(Hindi Medium) में पाकिस्तानी एक्ट्रेस सबा कमर(Saba Qamar) ने इरफान की पत्नी मीता का रोल निभाया था और ये जोड़ी खूब पसंद कही गई थी. अब इरफान इस दुनिया में नहीं लेकिन उन्हें यादों करने वालों की कोई कमी नहीं. उनकी को एक्ट्रेस सबा कमर ने भी अब उन्हें याद किया है. पाकिस्तान में हुए एक इंटरव्यू में सबा कमर ने इरफान से जुड़ी कुछ यादों को शेयर किया. खासतौर से इरफान से उन्हें मिली ईदी के बारे में. 

जब इरफान ने सबा को दी थी ईदी

फिल्म की शूटिंग के दौरान इरफान और सबा अच्छे दोस्त बने. उसी दौरान ईद पर सबा ने इरफान ने ईदी मांगी थी और बिना देर करते हुए इरफान ने जेब से 500 रुपए निकालकर सबा को दिए थे. सबा ने आज भी उस नोट को संभालकर रखा है. साथ ही इस इंटरव्यू ने सबा ने ये भी बताया कि इरफान के साथ काम करना एक सपने के पूरा होने जैसा था वो हमेशा चाहती थीं कि इरफान के साथ काम करें और जब उन्हें ये मौका मिला तो वो बहुत खुश हुई थीं. 

2020 में इरफान खान ने कहा दुनिया को अलविदा

बीते साल अप्रैल 2020 में इरफान खान ने दुनिया को अलविदा कह दिया. वो लंबे वक्त से बीमार थे और उन्हें वोकल इंफेक्शन भी हो गया था जिसके बाद एक हफ्ते तक अस्पताल में भर्ती रहने के बाद वो हमें छोड़कर चले गए. लेकिन पीछे रह गया उनकी यादों का अनंत सिलसिला. और किस्सों और यादों में इरफान अमर हो गए. 

ये भी पढ़ेंः 3 दिनों तक कमरे में रहीं बंद, शूटिंग से पहले ली कड़क फिजिकल ट्रेनिंग, The Family Man 2 के लिए Samantha Akkineni ने ऐसे की तैयारी