हिना खान (Hina Khan) से लेकर शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) जैसे बॉलीवुड स्टार्स ने आज संडे को फनडे बनाने की कोई कोर कसर नहीं छोड़ी. अगर आपने वो मस्ती मिस कर दी है तो चलिए दिखाते हैं आपको आखिर दिनभर इंस्टाग्राम पर हमारे सेलेब्स किन किन एक्टिविटी में बिजी रहे. 

पत्थर वरगी के बाद अब हिना खान नए गाने ‘बारिश बन जाना’ में नजर आ रही हैं. 3 जून को ये गाना रिलीज होगा. लेकिन रिलीज से पहले हिना गाने के बिहाइंड द सीन्स शेयर कर दर्शकों का मनोरंजन कर रही हैं. आज हिना ने ऐसी ही वीडियो शेयर की, जिसमें वो और शाहीर शेख कांपते हुए नजर आए.

आज बॉबी देओल की शादी को 25 साल पूरे हो गए हैं और इस खुशी के मौके पर उन्होंने अपनी शादी की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर कीं और पत्नी तान्या देओल के लिए प्यारा सा नोट लिखा. 

द कपिल शर्मा शो की जान कृष्णा अभिषेक आज अपना 38वां जन्मदिन मना रहे हैं. उनकी पत्नी कश्मीरा शाह ने उन्हें इंस्टाग्राम के जरिए बधाई दी. 

वहीं मिड नाइट बर्थडे सेलिब्रेशन में कृष्णा परिवार और खास दोस्तों संग इन्जॉय करते हुए नजर आए. 

बिग बॉस फेम निक्की तंबोली ने आज अपनी एक थ्रोबैक वीडियो शेयर की है जिसमें वो काफी गॉर्जियस लग रही हैं. निक्की की इस वीडियो को फैंस ने खूब प्यार किया है. 

दिशा पाटनी को Pets से कितना प्यार है ये उन्होंने आज इंस्टाग्राम पर शेयर कुछ वीडियो में दिखा दिया. दिशा ने अपने Dog और Kitty के साथ प्यारी सी वीडियो शेयर की. जिसे देखकर Pet lovers का दिन बन गया होगा. 

 घर में बैठे बैठे स्टार्स अब पुराने दिनों को याद कर रहे हैं. कियारा आडवाणी ने भी आज एक थ्रोबैक फोटो शेयर की जिसमें वो समंदर के अंदर पोज देती नजर आ रही हैं. शेयर होते ही ये फोटो सोशल मीडिया पर छा गई है. 

 प्रोड्यूसर रायन स्टीफन की कोरोना वायरस से मौत के बाद आज अभिनेत्री काजोल ने उन्हें इंस्टाग्राम पर श्रद्धांजलि दी. मल्टीस्टारर शॉर्ट मूवी देवी के प्रोड्यूसर थे रायन. 

अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने आज परेश रावल के जन्मदिन पर हंगामा 2 के सेट से मजेदार वीडियो शेयर की जिसमें परेश रावल स्कूटी चलाते और शिल्पा उनके पीछे बैठे नजर आ रही हैं. 

 

नताशा स्टेनकोविक ने आज हार्दिक पांड्या और बेटे के साथ बेहद खूबसूरत तस्वीरें शेयर कीं. तीनों समंदर किनारे लहरों संग खेलते दिखे. 

 

जय भानुशाली और माही विज दोनों ही टीवी इंडस्ट्री के परफेक्ट कपल कहे जाते हैं. फिलहाल दोनों किसी शो में नजर नहीं आ रहे लेकिन फैंस को एंटरटेन करने का कोई मौका हाथ से जाने नहीं देते. कैसे..? देखें ज़रा ये वीडियो. 

आज अरबाज खान गर्लफ्रेंड जॉर्जिया एंड्रियानी के साथ बांद्रा में स्पॉट हुए. दोनों कैजुअल लुक में नजर आए. 

फूडहॉल के बाहर डायरेक्टर और कोरियोग्राफर फराह खान अपने बच्चों के साथ दिखीं.  

 ये भी पढ़ेेंः लाइव सेशन में Virat Kohli से Anushka Sharma ने पूछा - मेरे हेडफोन कहां हैं? तो पति विराट से कुछ ऐसा मिला जवाब