हाल ही में तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) के जेठालाल (दिलीप जोशी) और टप्पू (राज अनादकट) के बीच अनबन की खबरें सुनने को मिली है. कहा जा रहा है कि उन दोनों के बीच ऑफ स्क्रीन कैमिस्ट्री वैसी नहीं है, जैसी ऑन स्क्रीन नजर आती हैं. बल्कि मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया कि दिलीप जोशी (Dilip Joshi) को एक्टर राज अनादकट (Raj Anadkat) से काफी नाराज चल रहे हैं. दो दिनों से ये खबरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं जिन पर अब खुद दिलीप जोशी ने चुप्पी तोड़ दी है. उन्होंने कड़क शब्दों में बता दिया है कि आखिर पूरा मामला है क्या. 


जेठालाल ने विवाद पर कही ये बात


एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जब दिलीप जोशी जो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में जेठालाल का किरदार निभा रहे हैं उनसे इस विवाद के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने इस खबरों का खंडन किया. उन्होंने कहा - ये सब बकवास है आखिर कौन ये फर्जी कहानियां बनाता है. 


तो क्या वाकई नहीं है दोनों के बीच विवाद




अक्सर को एक्टर्स के बीच विवाद की खबरें आती रहती हैं और जब भी कलाकारों से सवाल किया जाता है तो वो इन खबरों को नकारते ही हैं लेकिन असल सच्चाई कभी बाहर नहीं आती. फिलहाल दिलीप जोशी ने राज अनादकट संग किसी भी तरह के विवाद से इंकार कर दिया है तो हम उनकी बातों पर यकीन कर लेते हैं. वैसे इससे पहले  दिलीप जोशी के शैलेश लोढ़ा संग मतभेद की खबरें भी आई थीं जिस पर खुद तारक मेहता का किरदार निभाने वाले शैलेश लोढ़ा ने सफाई दी थी. उन्होंने दिलीप जोशी को अपना सबसे अच्छा दोस्त करार दिया था. जिसके बाद इन खबरों पर विराम लग गया था. फिलहाल शो की बात करें तो मुंबई से बाहर रिसोर्ट में शो की शूटिंग सीमित कलाकारों के साथ ही जारी है. फिलहाल शो में जेठालाल, बाघा, पोपटलाल, बापूजी ही नजर आ रहे हैं तो कुछ नए किरदारों की एंट्री भी हुई है.


ये भी पढ़ेंः देखें The Kapil Sharma Show की सपना यानि Krushna Abhishek के बर्थडे की स्पेशल तस्वीरें, खूब मस्ती करते हुए आए नजर