Helly Shah Cannes 2022: टीवी एक्ट्रेस हेली शाह (Helly Shah) ने इस साल कांस फिल्म फेस्टिवल (Cannes Film Festival) में डेब्यू किया है. हेली ने रेड कार्पेट पर अपने रैंपवॉक से फैंस को दवाना बना लिया था. हेली ने अपने लुक से सभी का अटेंशन अपनी तरफ कर लिया था. मगर उनका ये लुक आसान नहीं था. उन्होंने हाल ही में कांस में अपने लुक को लेकर बात की है. हेली ने बताया है कि कैसे हील्स की वजह से उनके पैर में चोट लग गई थी.


हेली ने हाल ही में दिए इंटरव्यू में अपने लुक के बारे में बात की है. उन्होंने ब्रूट इंडिया को दिए इंटरव्यू में बताया कि कांस के लिए तैयार होने के लिए उनके पास सिर्फ 4-5 दिन थे. उन्होंने बताया कि उन्हें इस दौरान सबसे ज्यादा हील्स को लेकर परेशानी हुई. 






पैर छिल गए हैं
हेली ने कहा कि हील्स कभी कंफर्टेबिल नहीं होते हैं लेकिन आपको अच्छा दिखने के लिए उन्हें पहनना पड़ता है. हेली ने कहा कि गाउन के साथ हील्स पहनना जरुरी होता है. मेरे पैर छिल चुके हैं. मैं मजाक नहीं कर रही हूं लेकिन आपको वो करना पड़ता है.






ड्रेस टाइम पर नहीं आई थी
हेली ने अपनी ड्रेस को लेकर कहा कि मेरी ड्रेस टाइम पर नहीं आई थी. जिसकी वजह से मैं परेशान हो गई थी. मेरी ड्रेस तैयार नहीं थी. हेली ने बताया कि वह अपनी ड्रेस के ट्रायल के लिए खाली पेट गई थीं. 


हेली ने कांस फिल्म फेस्टिवल में मिंट ग्रीन गाउन ड्रेस पहना था. उनके इस लुक की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं.


ये भी पढ़ें: Trailer Release: लायंसगेट प्ले के तीसरे सीरीज फील्स लाइक होम का ट्रेलर आउट


The Archies: अगस्त्य नंदा और खुशी कपूर के साथ डांस रिहर्सल करती नजर आईं सुहाना खान, तस्वीरें हुईं वायरल