टीवी रिएलिटी शो 'इंडियन आइडल' इस हफ्ते से शुरु होने वाला है. इस शो का सभी बेस्ब्री से इंतजार कर रहे है. इस शो में काफी टैलेंटेड कंटेस्टेंट भाग लेने वाले है. जिसकी झलक हमें हर रोज प्रोमो के जरिए देखने को मिलती है. हाल ही में इस शो से जुड़ा एक प्रोमो वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इस प्रोमो में युवराज की कहानी सुमकर तीनों जज इमोशनल हो गए थे.

'इंडियन आइडल' के इस प्रोमो में एक सिंगर मराठी में गाना गाता दिखा उनकी आवाज सुनकर हर कोई उनकी तारीफ करता दिख रहा है. फिर उसके बात जब कंटेस्टेंट ने अपनी कहानी बताई. उन्होंने बताया था कि वो इंडियन आइडल के सेट पर सफाई करने का काम करते थे. जिसे सुनकर नेहा कक्कड़ अपने आंसू न रोक पाई.

छोटे पर्दे पर एक और रियलिटी शो Indian Idol की वापसी होने जा रही है. जल्द ही इंडियन आइडल 12 का प्रसारण होने वाला है. इस बात की जानकारी सोनी टीवी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से खुद दी है. जिसमें उन्होंने एक वीडियो भी शेयर किया है. वहीं इस बार भी इंडियन आइडल 2020 को आदित्य नारायण होस्ट करने जा रहे हैं.

इससे पहले पिछला सीज़न भी आदित्य ने ही होस्ट किया था और इस दौरान उन्होंने सेट पर नेहा कक्कड़ के साथ जमकर मस्ती की थी. इस सीज़न को सनी हिंदुस्तानी ने जीता था. और रोहित श्याम राउत फर्स्ट रनर अप रहे थे. वहीं शो के जजेस की बात करें तो इस बार भी पिछले सीज़न की तरह ही हिमेश रेशमिया, विशाल डडलानी और नेहा कक्कड़ शो को जज करेंगे.