हरियाणवी डांसर सपना चौधरी ने अपनी अदाओं से देशभर के लोगों को दीवाना बना रखा है.आज वो जिस मुकाम पर पहुंच चुकी हैं, उसके पीछे उनकी कड़ी मेहनत है. ऐसे में सपना आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं, बल्कि वो इतनी पॉपलुर हैं कि लोग उनकी एक झलक पाने के लिए बेताब रहते हैं. सपना चौधरी के लटके-झटके ही काफी होते हैं, किसी को अपना कायल बनाने के लिए. सपना चौधरी जब स्टेज पर परफॉर्म करती हैं, तो वो अपने दिलकश अदाओं से लोगों को अपना दीवाना बना देती हैं. स्टेज शो के जरिए ही सपना को जबरदस्त पहचान मिली है. इसी क्रम में सपना चौधरी का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होता हुआ नजर आ रहा है.

वीडियो में देखने को मिल रहा है कि सपना चौधरी डांस करती हुई नजर आ रही हैं. इसी बीच ऐसा कुछ होता है कि वो गुस्सा हो जाती हैं. वीडियो में सपना चौधरी को ना ओला ना दाता मारु उमर मेरी गिरकाने की..गाने पर डांस कर रही हैं. वीडियो में सपना के किलर डांस मूव्स को देख हर कोई उनकी तारीफ कर रहे है. सपना इस शो के दौरान रेड कलर का सूट पहने हुए दिखाई दे रही हैं. सपना के इस 3.45 मिनट की वीडियो को 33 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. वीडियो में सपना चौधरी स्टेज पर मदमस्त होकर डांस करती हुई नजर आ रही हैं. स्टेज पर डांस करते हुए एक शख्स देसी क्वीन के मुंह के सामने पैसे उड़ाने लगता है, जिसे देख सपना आग बबूला हो उठती हैं, और वो स्टेज पर मौजूद लोगों से कहती हैं कि उस शख्स को बाहर निकाल दिया जाए. साथ ही सपना डांस करना जारी भी रखती हैं.

वैसे तो सपना चौधरी पहले से ही हरियाणा और पंजाब में जाना-हचाना नाम बन चुकी थीं, लेकिन उन्हें असली पहचान सलमान खान के शो बिग बॉस से मिली. सपना बिग बॉस 11 में नजर आई थीं, उन्होंने काफी शानदार गेम भी खेला, लेकिन विनर नहीं बन पाई. हालांकि शो से बाहर आने के बाद उनकी फैन फॉलोइंग में काफी इजाफा हुआ है.

ये भी पढ़ें:- आरआरआर के प्रमोशन के लिए आलिया भट्ट ने पहनी ऑर्गेंजा साड़ी, कीमत जान नहीं करेंगे खरीदने का प्लान! 

ये भी पढ़ें:-कपिल शर्मा ने उन्हें ट्रोल करने वालों को दिया करारा जवाब, पंजाब के सीएम भगवंत मान की तारीफ में कही थी ये बात