Priyanka Chopra Break Up: बॉलीवुड अभिनेत्री (Bollywood Actress) प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) अमेरिकन सिंगर निक जोनस (Nick Jonas) से शादी कर अपनी खुशहाल ज़िंदगी बिता रही हैं. उन्होंने धूमधाम से 2018 में निक जोनास (Nick Jonas) से हिंदू और क्रिश्चियन रीति रिवाजों से शादी कर ली थी. निक से पहले प्रियंका (Priyanka Chopra) का नाम कई लोगों के साथ जुड़ा था. इनमें हरमन बावेजा (Harman Baweja) का नाम शामिल है. हरमन (Harman) और प्रियंका (Priyanka) ने फिल्म लव स्टोरी 2050 (Love Story 2050) में साथ काम किया था.


प्रियंका से ब्रेकअप के लिए हरमन ने ठहराया था खुद को जिम्मेदार


इस दौरान दोनों की नजदीकियां बढ़ गई थीं लेकिन फिर कुछ समय बाद इनका ब्रेकअप हो गया था. ब्रेक-अप को लेकर कई कयास लग रहे थे लेकिन हरमन ने एक इंटरव्यू में खुद रिश्ता टूटने की वजह बताई थी. हरमन ने कहा था, प्रियंका के पास काफी वक्त था लेकिन मैं अपने प्रोफेशनल कमिटमेंट्स में बहुत बिजी हो गया था. मैं ब्रेकअप के लिए खुद को जिम्मेदार मानता हूं. वो मुझसे कहती रहती थीं कि मुझे वक्त दो लेकिन मैं ऐसा नहीं  कर सका. दो फ्लॉप फिल्मों के बाद, मुझे अपनी तीसरी फिल्म 'व्हाट्स योर राशि' में खुद को साबित करने का बहुत प्रेशर था. मैं अपने काम में डूब गया. मैं प्रोजेक्ट में तल्लीन हो गया.



आशुतोष गोवारिकर ने हरमन बावेजा को दी थी ये सलाह...


हरमन बावेजा (Harman Baweja) ने आगे कहा था,जब मैं काम में इतना ज्यादा डूब गया तो डायरेक्टर आशुतोष गोवारिकर (Ashutosh Gowariker) ने मुझे बहुत सलाह दी थी कि मैं प्रोफेशनल फ्रंट पर खुद को इतना इंगेज ना करूं नहीं तो इससे काम और पर्सनल लाइफ दोनों प्रभावित हो जाएगी. यहां तक कि आशुतोष सर (Ashutosh Gowariker) ने मुझसे यहां तक कह दिया था कि हम अपने स्पेस में किसी को घुसने नहीं देते. हम किसी एक्टर को ऐसा नहीं करने देते लेकिन मैंने सारी हदें पार कर दीं. मैं फिल्म (Film) की हर स्टेज और हर लेवल में इन्वोल्व हो गया. व्हाट्स योर राशि मेरे लिए बहुत मायने रखती थी.आपको बता दें कि बाद में हरमन (Harman) ने फिटनेस कोच साशा रामचंदानी से शादी कर ली थी.  




ये भी पढ़ें:-


Akansha Ranjan Kapoor Photos: अकांक्षा रंजन कपूर की इन तस्वीरों पर आप भी हार बैठेंगे दिल


Mandakini: कभी रातोंरात बड़ी स्टार बन गई थीं मंदाकिनी, अब बॉलीवुड छोड़ जीती हैं ऐसी ज़िंदगी!