Akansha Ranjan Kapoor Photos: हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की उभरती हुई अदाकारा अकांक्षा रंजन कपूर अपनी खूबसूरती के लिए काफी फेमस हैं. ओटीटी फिल्म गिल्टी से फैन्स का दिल जीतने वाली अकांक्षा अपने हॉट अंदाज से आए दिन इंटरनेट का पारा बढ़ाती रहती हैं. इस बीच हम आपको बताने जा रहे हैं, अकांक्षा रंजन कपूर की उन तस्वीरों के बारे में जिन्हें देखने के बाद आप भी अपना दिल हार बैठेंगे. 


अंकाक्षा की हॉट तस्वीरें लूट लेंगी आपकी भी दिल


अकांक्षा रंजन कपूर के इंस्टाग्राम हैंडल पर आपको एक से बढ़कर एक तस्वीरें देखने को मिलेगी. इस सोशल मीडिया पर प्लेटफॉर्म पर अकांक्षा काफी एक्टिव रहती है और हर दिन अपनी ब्यूटीफुल तस्वीरों की जरिए सुर्खियां बटोरती रहती है. 6 लाख 54 हजार इंस्टाग्राम फॉलोअर्स रखने वाली अकांक्षा रंजन कपूर की तस्वीरें उनकी हॉटनेस की गवाही साफतौर पर देती है. अकांक्षा के इंस्टाग्राम ऑफिशियल हैंडल पर आप उनकी हर अवतार में फोटो देख सकते हैं, फिर चाहें वो बिकिनी में या साड़ी में. लेकिन अपनी खूबसूरती से अकांक्षा फैन्स के दिलों पर कहर बरपाती है. यही कारण है कि इनके चाहने वालों की तादात इतनी ज्यादा है.






ब्लैक ड्रेस में कहर ढा रही हैं अकांक्षा


हाल ही में अकांक्षा रंजन कपूर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक तस्वीर को अपलोड किया है. इस फोटो में अकांक्षा ब्लैक कलर की हॉट ड्रेस पहने हुए नजर आ रही है. इस ड्रेस में अकांक्षा रंजन कपूर ने कई सारी तस्वीरें क्लिक कराई हैं, जिसमें उनका लुक बेहद हॉट सिजलिंग लग रहा है. गले में व्हाइट गोल्ड की चैन अकांक्षा के इस लुक की रौनक को और बढ़ा रहा है. साथ खुली जुल्फों में वह किसी कयामत से कम नहीं दिख रही है. अकांक्षा रंजन कपूर ने यह फोटो बॉलीवुड फिल्म मेकर करण जौहर के बर्थ डे बैश से पहले क्लिक कराईं थी. 










ऐसा है अकांक्षा का फिल्मी करियर


यूं तो शुरुआत के दिनों में अकांक्षा रंजन कपूर ने अपनी पहचान बॉलीवुड की सुपरस्टार एक्ट्रेस आलिया भट्ट की दोस्त की रूप में बनाई थी. अक्सर अकांक्षा को आलिया के साथ घूमता फिरता देखा गया था. लेकिन धीरे-धीरे अब अकांक्षा रंजन कपूर ने बॉलीवुड में अदाकारी का परिचय देते हुए अपनी अलग पहचान बनाने की ठान ली है. साल 2020 में अकांक्षा ने बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी के साथ ओटीटी प्लेफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई फिल्म गिल्टी से किया था. इस फिल्म कियारा के साथ-साथ अकांक्षा रंजन कपूर भी लीड रोल में थी. इसके साथ ही हाल ही में अकांक्षा के के मेननऔ र हर्षवर्धन कपूर की वेब सीरीज रे में अहम भूमिका में देखे जा चुकी हैं. 


Shah Rukh Khan ने मन्नत को लेकर किया खुलासा, बताया- उनके घर में लगे हैं 12 टीवी, कीमत जान हैरान हो जाएंगे आप!


The Kapil Sharma Show: कपिल शर्मा अपने शो के साथ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देंगे दस्तक ?