बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बना चुके हरमन बावेजा 21 मार्च को अपनी मंगेतर साशा रामचंदानी के साथ शादी करने जा रहे हैं. हरमन ने साल 2008 में आई फिल्म 'लव स्टोरी 2050' से अपने करियर की शुरुआत की थी. वहीं, हरमन की शादी की तैयारियां जोरों पर हैं. बीते दिन हरमन और उनके दोस्तों ने जमकर कॉकटेल पार्टी की. वहीं, पार्टी की तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं.


साशा रामचंदानी पेशे से न्यूट्रिशन कोच हैं. पिछले साल दिसंबर के महीने में हरमन और साशा ने चंडीगढ़ में सगाई की थी. इस दौरान उनके करीबी दोस्त और रिश्तेदार भी मौजूद थे. इस शादी में दोनों परिवारों के लोग शामिल हो रहे हैं. वहीं, इंडस्ट्री के लोग भी इस शादी में शामिल हो सकते हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही फोटो में हरमन और उनके दोस्तों के बीच साशा भी दिखाई दे रही हैं. सभी इस पार्टी को बखूबी एन्जॉय करते नजर आ रहे हैं.



जानिए कौन हैं साशा रामचंदानी 


साशा रामचंदानी एक न्यूट्रिशन हेल्थ कोच हैं. ऐसा भी कहा जाता है कि वे एक्ट्रेस सागरिका घाटगे की दोस्त हैं. रामचंदानी वेलनेस कोच हैं, जो इंस्टाग्राम पर 'बेटर बैलेंस्ड सेल्फ' नाम का पेज चलाती हैं. वैसे हरमन और साशा ने अपना रिश्ता लोगों की नजरों से दूर रखा. यहां तक कि उन्होंने सगाई भी बेहद करीबी लोगों की उपस्थिति में की.


हरमन के अबतक के सफर पर एक नजर 


हरमन ने 2008 में प्रियंका चोपड़ा स्टारर फिल्म 'लव स्टोरी 2050' के साथ बॉलीवुड में डेब्यू किया था. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करने में विफल रही. बाद में उन्होंने 'विक्ट्री', 'व्हाट्स योर राशि' और 'ढिश्कियाऊं' जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं. फिल्म ‘ढिश्कियाऊं’ साल 2014 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म के बाद हरमन ने कोई फिल्म साइन नहीं की.


 ये भी पढ़ेंः
बिन बोले किस ओर इशारा कर गईं Kiara Advani? क्या Siddharth Malhotra को कर रही हैं डेट!


Katrina Kaif ने दिखाया अपना नया लुक, नई फिल्म की शुरू की शूटिंग