'Titliaan Warga' से Hardy Sandhu ने मचाई धूम, 2 करोड़ से ज्यादा बार देखा गया नया वीडियो
एबीपी न्यूज़ | 09 Jan 2021 07:05 PM (IST)
पिछले साल नवंबर में इसी गाने का फीमेल वर्जन लॉन्च किया गया था जिसमें अफसाना खान ने अपनी आवाज़ दी थी जो बंपर सुपरहिट साबित हुआ था. इस गाने को भी सरगुन मेहता और हार्डी संधू पर ही फिल्माया गया था.
पंजाबी सिंगर हार्डी संधू अपनी दिलकश आवाज की वजह से फैन्स के दिल में एक खास जगह रखते हैं. हाल ही में हार्डी का एक नया गाना यूट्यूब पर धूम मचा रहा है. इस गाने का नाम 'तितलियां वर्गा' है जो कि 5 जनवरी, 2021 को रिलीज़ हुआ है यह गाना यूट्यूब पर तीसरे नंबर पर ट्रेंड कर रहा है. इस गाने में हार्डी संधू के साथ सरगुन मेहता दिखाई दे रही हैं.गाने में एक कपल के रिश्ते के उतार-चढ़ाव को इमोशनल तरीके से दिखाया गया है जिसमें पति-पत्नी एक दूसरे के प्रति अपना गुस्सा भी ज़ाहिर करते हैं. गाने के फिल्मांकन के साथ-साथ हार्डी की आवाज़ भी इसमें चार चाँद लगा रही है.गाने को अब तक 20 मिलियन से ज्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं. आपको बता दें कि पिछले साल नवंबर में इसी गाने का फीमेल वर्जन लॉन्च किया गया था जिसमें अफसाना खान ने अपनी आवाज़ दी थी जो बंपर सुपरहिट साबित हुआ था. इस गाने को भी सरगुन मेहता और हार्डी संधू पर ही फिल्माया गया था. गाने में सरगुन ने काफी इमोशनल कर देने वाली एक्टिंग की थी. इस गाने को मात्र दो महीने में 350 मिलियन व्यूज़ मिल चुके हैं. यह गाना इतना ज्यादा पॉपुलर हो चुका है कि कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर लोग इस गाने पर अपने वीडियो बनाते दिख जाते हैं.