Harbhajan Singh Love Story:  क्रिकेट के मैदान पर अपनी स्पिन गेंद से बल्लेबाजों की गिल्लियां उड़ाने वाले हरभजन सिंह बॉलीवुड एक्ट्रेस गीता बसरा को देखते ही दिल हार बैठे थे. हरभजन सिंह और गीता बसरा की लव स्टोरी भी बॉलीवुड की रोमांटिक फिल्म से कम नहीं हैं


पहली नजर में दिल हार बैठे थे भज्जी


हरभजन ने गीता बसरा को उनके गाने ‘वो अजनबी’ में पहली बार देखा. एक इंटरव्यू में हरभजन ने बताया कि वो उस वक्त लंदन में थे. गीता को देखते ही भज्जी उनके दीवाने हो गए. जिसके बाद उन्होंने अपने दोस्त और टीम इंडिया के क्रिकेटर युवराज सिंह से गीता के बारे में पूछा. उन्होंने कहा कि क्या वो उस लड़की को जानते हैं, मुझे उससे मिलना है.


जब गीता को कॉफी पर बुलाया


भज्जी के उस वक्त बॉलीवुड में कई दोस्त हुआ करते थे, जिससे आसानी से उन्हें गीता का नंबर मिल गया. भज्जी ने मैसेज करके उन्हें कॉफी पर बुलाया, पर इसका जवाब नहीं आया. लेकिन जब टीम इंडिया ने टी-20 वर्ल्ड कप जीता तो गीता ने उन्हें बधाई देते हुए मैसेज किया. इसके बाद दोनों की मुलाकात 2007 में आईपीएल के दौरान हुई.


गीता ने आईपीएल के लिए मांगे दो टिकट


एक बार गीता ने भज्जी से आईपीएल के लिए दो टिकट मांगे, जिसे हरभजन ने फौरन अरेंज करा दिया. अब तक दोनों की अच्छी जान-पहचान हो चुकी थी. इसके बाद हरभजन ने गीता को प्रपोज़ कर दिया. लेकिन गीता ने ये कहकर मना कर दिया कि वो फिलहाल अपने करियर पर ज्यादा ध्यान देना चाहती हैं.


धीरे-धीरे प्यार चढ़ा परवान


समय के साथ दोनों का प्यार परवान होने लगा. साल 2011 गीता, हरभजन के साथ नोएडा सर्किट में घूमती नजर आईं. इसके बाद तो दोनों कई बार एक साथ एक मंच पर नजर आए.


गीता ने शादी से कर दिया था इनकार


गीता शादी के लिए तैयार नहीं थी, एक वक्त ऐसा भी आया जब उन्होंने हरभजन को दूसरी लड़की ढूंढ लेने के लिए कहा. लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था.


साल 2015 में दोनों ने की शादी


हरभजन और गीता ने एक-दूसरे को करीब आठ साल तक डेट किया. इसके बाद साल 2015 में पंजाबी रीति रिवाज के हिसाब से शादी कर ली. दोनों की एक बेटी है जिसका नाम हिनाया है.