निक जोनास (Nick Jonas) और प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने साल 2018 में शादी की थी. ये एक रॉयल वेडिंग थी जो उमेद भवन पैलेस में हुई थी. वहीं शादी के दो साल बाद भी प्रियंका काफी खुश हैं और दोनों एक बेहतरीन बॉन्डिंग शेयर करते हैं. लेकिन हर शादीशुदा जोड़े की तरह इस कपल के बीच में भी कोई है जो कबाब में हड्डी बना है और वो कौन है इस बारे में खुद प्रियंका ने खुलासा किया था. 


कपिल के शो में पहुंची थीं प्रियंका



प्रियंका चोपड़ा जब शादी के बाद द कपिल शर्मा शो में पहुंचीं तो उन्होंने बताया था कि उनके और निक के बीच भी कबाब में हड्डी है और वो है उनका Pet. दरअसल, प्रियंका ने बताया था कि उनका Pet अक्सर उनके बीच आकर सो जाता है. अगर वो उसे हटा भी देती हैं तब भी उनके बीच में दोबारा आकर सो जाता है और वाकई वो अब उन दोनों के बीच में कबाब में हड्डी बना हुआ है. 


प्रियंका ने खोले थे कई राज


वहीं कपिल के चैट शो में प्रियंका चोपड़ा ने उनकी लाइफ से जुड़े राज खोले थे. उन्होंने बताया था कि बचपन में उनका नाम मिट्ठू था जो उन्हें उनकी बुआ ने दिया था. इसके पीछे कारण ये था कि जब भी प्रियंका के घर कोई आता था तो एक्ट्रेस उनकी आवाज की हूबहू नकल करती थीं और इसीलिए घर में उन्हें मिट्ठू बुलाया जाने लगा था. वहीं प्रियंका के साथ फरहान अख्तर भी इस शो में पहुंचे थे और तब फरहान को लेकर भी सेट पर ढेरों बाते हुई थीं. फरहान ने बताया था कि उन्हें क्रोकरोच से कितनी नफरत है और अगर वो उन्हें छू जाए वो सीधा नहाने चले जाते हैं.  


ये भी पढे़ेंः Taimur की बुआ Saba Ali Khan को आया भतीजे पर प्यार, ये प्यारी तस्वीर शेयर कर कहा- मेरी जान