बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान और सैफ अली खान के बेटे और सबसे पॉपुलर स्टार किड तैमूर अली खान का आज जन्मदिन है. वह आज चार साल के हो गए हैं. इस मौके पर उनकी मां और एक्ट्रेस करीना कपूर खान ने तैमूर अली खान की खूबसूरत और प्राइसलेस तस्वीरों वाला एक वीडियो शेयर किया है. इन तस्वीरों में तैमूर अपनी मां करीना और पापा सैफ अली खान के साथ भी दिखाई दे रहे हैं.

करीना कपूर ने वीडियो के साथ एक तस्वीर भी शेयर करने के साथ एक नोट भी शेयर किया है. इस तस्वीर में तैमूर एक गाय के बछड़े के लिए चारा उठाते हुए नजर आ रहे हैं. उनके चेहरे पर चारे का भार उठाने वाले भाव साफ दिखाई दे रहे हैं. इस पोस्ट में उन्होंने अपने बेटे को खास अंदाज में जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने लिखा,"मेरे बच्चे... मुझे खुशी है कि चार साल की उम्र में आपमें वह दृढ़ संकल्प, समपर्ण और एकाग्रता है उन चीजों में जो भी आप करना चाहते हैं. जब आप घास उठाकर गाय को खिला रहे हैं."

यहां देखिए करीना कपूर खान का इंस्टाग्राम पोस्ट-

सपनों को पूरा करना

करीना कपूर खान ने आगे लिखा,"भगवान तुम्हें यू ही बनाए रखे मेरे मेहनती लड़के. लेकिन इस रास्ते में, बर्फ को चखना, फूलों को तोड़ना, ऊपर-नीचे कूदना. पेड़ों पर चढ़ना और अपना सारा केक खाना ना भूलना. अपने सपनों का पीछा करना और अपना सिर हमेशा ऊपर उठाए रखना.लेकिन सबसे ऊपर... अपने जीवन में वह सब करो, जिससे आपके चेहरे पर मुस्कुराहट हो. कोई कभी भी तुम्हारी अम्मा से ज्यादा तुमसे प्यार नहीं कर सकता. हैप्पी बर्थडे मेरे बेटे, माई टिम."

ये भी पढ़ें-

Trending: जॉन अब्राहम की वर्कआउट तस्वीर देख अभिषेक बच्चन ने दिया रिएक्शन, किया ये कमेंट

Flyx Filmfare OTT Awards 2020: अमित साध को मिला बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का अवार्ड, फैंस का इस अंदाज में जताया आभार