फ्लिक्स फिल्मफेयर ओटीटी अवार्ड्स 2020 (The Flyx Filmfare OTT Awards 2020) का पहली बार आयोजन मुंबई में हुआ. ये आयोजन ओटीटी प्लेटफॉर्म के जरिए ऑडियंस का दिल जीतने वाले कलाकार, डायेरक्टर्स, राइटर, स्क्रिप्ट राइटर फिल्में और वेब सीरीज के प्रोत्साहन के लिए किया गया. इस आयोजन में अमित साध को बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर के अवार्ड से सम्मानित किया गया.


अमित साध को वेब सीरीज 'ब्रीदः इंटू द शेडोज' में दमदार सपोर्टिंग रोल निभाने के लिए इस अवार्ड से सम्मानित किया गया. इस कैटेगरी में 'पाताल लोक' के लिए अभिषेक बनर्जी , 'पाताल लोक' के लिए इश्वाक सिंह , 'सेक्रेड गेम्स 2' के लिए पंकज त्रिपाठी और 'असुर' के लिए शरीब हाशमी नॉमिनेट किए गए थे.


गर्व और खुशी


अमित साध ने इस अवार्ड जीतने पर खुशी जताई है और उन्होंने ब्लैक लेडी के साथ अपनी एक तस्वीर और वीडियो फैंस के साथ शेयर किया और उनका आभार जताया है. उन्होंने लिखा,"फाइनली द ब्लैक लेडी घर आ गई! 'ब्रीथः इंट शेडोज' के लिए बेस्ट एक्टर(सपोर्टिंग रोल) अवार्ड जीतने पर गर्व और खुशी हो महसूस हो रही है."


यहां देखिए अमित साध का इंस्टाग्राम पोस्ट-





फैंस और प्रोड्यूसर को कहा शुक्रिया


अमित साध ने आगे लिखा,"मेरे सभी फैंस, शुभ चिंतकों, प्रेरणाओं, दोस्त और मेरे परिवार का धन्यवाद. मैं आपके बिना अधूरा हूं और मैं हमेशा हार्ड वर्क करता रहूंगा और आपको गर्वित महसूस करवाता रहूंगा. मेरी लाइफ में 'ब्रीदः इंटू द शेडोज' या किसी तरह की अच्छी चीजों के बारे में बोलना और ये बिना मेरे प्रोड्यूसर और मेंटोर के संभव नहीं था. विक्रम सर आप एक बड़ा हिस्सा हैं, मैं आज जो बड़ा एक्टर हूं उसकी वजह आप हो."


राइटिंग टीम का जताया आभार


इनके अलावा, अमित साध ने अपनी पोस्ट में सीरीज के अपने को-स्टार आर माधवन, अभिषेक बच्चन, नित्या मेनन, सैय्यामी और सपना पब्बी का आभार जाताया. इसके साथ ही उन्होंने अपनी राइटिंग टीम का भी आभार जताया है. बात करें इस क्राइम ड्रामा थ्रिलर 'ब्रीदः इंटू द शेडोज' की तो इसे मयंक शर्मा ने डायरेक्ट किया है. अमित साध के अलावा सीरीज में अभिषेक बच्चन और नित्या मेनन लीड रोल में थे.


ये भी पढ़ें-


Taimur Ali Khan Birthday: चार साल के हुए सैफ-करीना के साहबजादे तैमूर अली खान, ये चीजें साबित करती हैं बनेंगे 'कूलेस्ट बड़े भाई'


सुशांत सिंह राजपूत केस की जांच में खर्च हो चुके हैं 5 करोड़ रुपये, जनता के करोड़ों रुपये स्वाहा पर अब तक नतीजा नहीं