आपको 1993 में आई फिल्म 'आंखें' याद होगी. इस फिल्म में गोविंदा और चंकी पांडे ने लीड रोल निभाए थे. गोविंदा के साथ इस फिल्म में एक्ट्रेस रितु शिवपुरी की जोड़ी जमी थी और दोनों पर फिल्माया गया गाना 'ओ लाल दुप्पटे वाली तेरा नाम तो बता' काफी फेमस हुआ था. दोनों पर फिल्माया गया ये गाना बेहद पॉपुलर हुआ था और इनकी केमिस्ट्री की काफी चर्चा हुई थी.


इस फिल्म के हिट होने के बाद रितु ने कुछ और फिल्मों में काम किया था लेकिन उन्हें वो पहचान नहीं मिली जिसकी उम्मीद की जा रही थी. रितु ने अपने फ़िल्मी करियर के बारे में एक इंटरव्यू में कहा था कि उनका सामना कभी कास्टिंग काउच से नहीं हुआ लेकिन जब भी वह फिल्मों में काम मांगने जातीं तो लोग उनसे मिलने या कॉफ़ी पीने के लिए चलने के लिए कहते. उन्हें ये सब नामंजूर था इसलिए बाद में बॉलीवुड से दूरी बनाना ही बेहतर समझा.




रितु शादी करके अपनी फैमिली लाइफ में सेटल हो गईं. इस दौरान उन्होंने जूलरी डिजाइनिंग में भी हाथ आजमाया और सक्सेस पाई. रितु सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और अक्सर अपनी इन्स्टाग्राम पोस्ट में वह अपने बनाए जूलरी डिज़ाइन शोकेस करती रहती हैं. आंखें की रिलीज को 28 साल बीत चुके हैं लेकिन इसके बावजूद रितु के लुक्स और ज्यादा हसीन हो गए हैं.




आपको जानकर हैरानी होगी कि रितु पहले से और भी ज्यादा खूबसूरत नज़र आती हैं. वह एक से बढ़कर एक ग्लैमरस अंदाज़ में अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं. बॉलीवुड छोड़ने के बाद रितु ने कुछ समय तक टेलीविजन पर भी काम किया था और कुछ टीवी सीरियलों में नज़र आई थीं.    


Alia Bhatt: रणबीर ने पूछा, 'जो आपको एक्टिंग करने से रोके उससे करोगी शादी?' आलिया ने दिया ये जवाब


Ranbir-Alia की शादी के बाद सामने आई उनकी 18 साल पुरानी रोमांटिक तस्वीर, इस तरह साथ बैठा दिखा कपल