Krushna Abhishek-Govinda Fight: Krushna Abhishek-Sunita के बीच चल रही जुबानी जंग में कूदे Govinda के एक और भांजे Vinay Anand, मामी को लेकर कही ये बड़ी बात!
एबीपी न्यूज़ | 14 Sep 2021 08:28 PM (IST)
Krushna Abhishek-Govinda Feud: सुनीता आहूजा (Sunita Ahuja) ने एक इंटरव्यू में यहां तक कह दिया था कि उनके जीते जी कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) से उनका विवाद कभी सुलझ नहीं सकता.
विनय आनंद, गोविंदा, सुनीता आहूजा
Krushna Abhishek-Govinda family issue: कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) और उनके मामा-मामी यानी गोविंदा (Govinda) और सुनीता आहूजा (Sunita Ahuja) के बीच चल रही जुबानी जंग में रोज़ नए नए मोड़ आ रहे हैं. पिछले दिनों सुनीता ने एक इंटरव्यू में कृष्णा को जमकर खरी-खोटी सुनाईं थीं और यहां तक कह दिया था कि उनके जीते जी कृष्णा और उनके परिवार का विवाद कभी सुलझ नहीं सकता और वो ज़िन्दगी में कभी भी कृष्णा की शक्ल नहीं देखना चाहती हैं. जिसके बाद कृष्णा ने इस पूरे मामले पर यह कहते हुए पल्ला झाड़ लिया था कि गणपति बप्पा ही इस प्रॉब्लम का हल निकालेंगे. हालांकि, सुनीता के बयान पर कृष्णा की वाइफ कश्मीरा (Kashmera Shah) का पारा काफी चढ़ गया था.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सुनीता के बयान से आगबबूला हुईं कश्मीरा ने एक इंटरव्यू में यहां तक कह दिया था कि, ‘कौन सुनीता ? आपको मुझसे पूछना ही है तो प्रियंका चोपड़ा और कैटरीना कैफ के बारे में पूछिए, ये लोग (सुनीता और गोविंदा) मेरे लिए पिछले 5 सालों से कोई मायने नहीं रखते हैं’. इस बीच खबर है कि इस पूरे घटनाक्रम के बीच गोविंदा के एक और भांजे विनय आनंद की एंट्री हुई है. विनय ने सुनीता मामी की जमकर तारीफ़ करते हुए उन्हें अपनी मां जैसा बताया है. आपको बता दें कि विनय बॉलीवुड फिल्म ‘आमदनी अठन्नी खर्चा रुपईया’ समेत कई भोजपुरी फिल्मों में नज़र आ चुके हैं.
विनय ने कहा है कि, ‘मैं सुनीता मामी की बहुत इज्ज़त करता हूं, वो एक मां की तरह हमारा ख़याल रखती हैं और उनका दिया प्यार चुकाने चलूं तो मेरे लिए यह पूरी लाइफ कम पड़ जाएगी. वो मेरी मां जैसी हैं और उन्होंने हर मोर्चे पर मेरा साथ दिया है, मुझे सपोर्ट किया है’. आपको बता दें कि कृष्णा और गोविंदा के परिवार के बीच यह तकरार साल 2016 से ही चली आ रही है.
Krushna Abhishek-Govinda Fight: Krushna Abhishek-Sunita के बीच चल रही जुबानी जंग में कूदे Govinda के एक और भांजे Vinay Anand, मामी को लेकर कही ये बड़ी बात!