Krushna Abhishek and Govida Fight: द कपिल शर्मा शो 3 (The Kapil Sharma Show 3) के अगले हफ्ते आने वाले एपिसोड में गोविंदा (Govinda) और उनकी पत्नी सुनीता (Sunita) बतौर मेहमान पहुंचने वाले हैं और इस बार भी इस स्पेशल एपिसोड में कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) नजर नहीं आएंगे. जी हां... मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भांजे ने एक बार फिर मामा और मामी के आगे परफॉर्म करने से इनकार कर दिया है और इस खास एपिसोड में आपको अपनी प्यारी सपना दिखाई नहीं देगी.


कृष्णा ने बनाई इस स्पेशल एपिसोड से दूरी
कृष्णा अभिषेक ने इस एपिसोड से दूरी बना ली है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कृष्णा ने माना है कि उनकी फिल्म रायपुर में शूट हो रही है तो वहीं द कपिल शर्मा शो मुंबई में शूट हो रहा है. इसलिए उन्हें वैसे ही काफी एडजेस्टमेंट करनी पड़ रही है. ऐसे में जब उन्हें पता लगा कि गोविंदा शो में पहुंच रहे हैं तो उन्होंने शो से इस खास एपिसोड के लिए ब्रेक लेने के बारे में सोचा. इससे वो अपनी फिल्म पर ध्यान दे पाएंगे. उन्होंने माना कि वो दोनों ही स्टेज शेयर करना पसंद नहीं करेंगे.


दोनों में पहले हुआ था विवाद
कृष्णा अभिषेक और गोविंदा के बीच विवाद काफी पुराना है जिसकी वजह से दोनों ही एक दूसरे के सामने आने से बचते रहे हैं. द कपिल शर्मा शो के सीजन 2 में भी ऐसा हुआ था कि गोविंदा के आने पर कृष्णा ने शो से दूरी बना ली थी. तब भी काफी हंगामा मचा था और एक बार फिर कृष्णा उसी फैसले पर बरकरार हैं. वहीं कहा जा रहा है कि उनके भविष्य में भी साथ आने का कोई इरादा नहीं है.


वहीं बात करें द कपिल शर्मा शो के तीसरे सीजन की तो इसे भी खूब पसंद किया जा रहा है. शो को शुरू हुए 2 हफ्ते हुए हैं और अब तक धर्मेंद्र, शत्रुघ्न सिन्हा, अक्षय कुमार, अजय देवगन, कियारा आडवाणी, सिद्धार्थ मल्होत्रा और भारतीय हॉकी टीम बतौर मेहमान शो में शामिल हो चुके हैं.


ये भी पढ़ेंः The Kapil Sharm Show: क्या Govinda- Krushna Abhishek के किए गए मज़ाक पर अपनी प्रतिक्रिया देंगे? अभिषेक ने कहा- 'मामा ने भांजे को क्यूं मारा' 


ये भी पढ़ेंः The Kapil Sharma Show: Neetu Kapoor और Krushna Abhishek साथ डांस करते देंगे दिखाई, शेयर की फोटो