टेलीविजन के पॉपुलर शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) में नट्टू काका (Nattu Kaka) की भूमिका निभाकर पॉपुलैरिटी बटोरने वाले घनश्याम नायक(Ghanshyam Nayak) के फैन्स के लिए बुरी खबर आ रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नट्टू काका इन दिनों कैंसर से जूझ रहे हैं और उनका इलाज भी शुरू हो चुका है. खास बात ये है कि मौजूदा समय में उनकी कीमोथेरेपी चल रही है लेकिन वह तब भी शो की शूटिंग में हिस्सा ले रहे हैं और उन्होंने कोई ब्रेक नहीं लिया है.




हाल ही में उन्होंने एक स्पेशल एपिसोड की भी शूटिंग में हिस्सा लिया. घनश्याम नायक ने अपनी हेल्थ के बारे में खुद एक इंटरव्यू में बात करते हुए कहा, 'मेरी सेहत ठीक है लेकिन ट्रीटमेंट दोबारा शुरू होना था.अभी मेरी कीमोथेरेपी चल रही है.चार महीने बाद मैंने तारक मेहता का उल्टा चश्मा की दमन में हुई शूटिंग में हिस्सा लिया .सच मानिए मुझे बेहद मज़ा आया'. घनश्याम के बेटे विकास ने भी एक इंटरव्यू में अपने पिता की सेहत को लेकर बात की है. उन्होंने कहा, 'पापा को कोई परेशानी नहीं है लेकिन हम कोई रिस्क नहीं लेना चाहते हैं. हमें महीने में एक बार कीमोथेरेपी सेशन के लिए उन्हें अस्पताल लेकर जाना होता है.'




आपको बता दें कि घनश्याम नायक को पिछले साल गर्दन में आठ गांठें हो गई थीं. बाद में जब टेस्ट हुए तो उन्हें कैंसर डिटेक्ट हुआ. इसके बाद उनकी सर्जरी भी हुई थी और तब घनश्याम नायक कुछ वक्त के लिए शो से दूर हो गए थे. घनश्याम नायक सालों से 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' से जुड़े हुए हैं और नट्टू काका की भूमिका में उन्हें दर्शकों से बेहद प्यार मिला है.