Genelia D'Souza Viral Reel: सोशल मीडिया पर अक्सर रील्स बनाने वाली एक्ट्रेस जेनेलिया देशमुख (Genelia Deshmukh) भले ही फिल्मों से दूर हों, लेकिन इंस्टाग्राम पर एक्टिंग की छोटी छोटी रील वीडियो जरुर अपलोड करती हैं. आए दिन उनके फोटोज और वीडियोज वायरल होते रहते हैं. उनके वीडियो में वो अपने पति रितेश देशमुख को कास्ट करती थीं. लेकिन हाल ही में जेनेलिया ने एक रील बनाई है जिसमें उनके पति नहीं हैं. तो कहा गए पति रितेश देशमुख?






दरअसल बॉलीवुड एक्ट्रेस और रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) की पत्नि जेनेलिया डिसूजा का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो अपने बेटे के साथ दिखाई दे रही हैं. इस वीडियो में जेनेलिया की अपने बेटे के साथ मस्ती फैंस को खूब पसंद आ रही है. यही वजह है कि वो इस पर जमकर लाइक्स की बारिश कर रहे हैं. वीडियो में जेनेलिया अपने बेटे को पहचानने से इनकार करते हुए कहती हैं कि 'हाय गाइज...ये मैं हूं और ये....तू कौन है?'. 






जेनेलिया इंस्टाग्राम एक्सपर्ट हो गई हैं. तभी हमेशा ट्रेंडिग वीडियो-ऑडियो पर ही रील बनाती हैं. बता दें रील सेक्शन में ऐसे ऑडियो को सेव करके आप उसी आवाज में एक्ट कर सकते हो. बहराहल लोग जेनेलिया और उनके बेटे को क्यूट कह रहे हैं.


रितेश के साथ 'तुझे मेरी कसम है' फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली जेनेलिया डिसूजा ने भले ही कुछ ही फिल्में की हों, लेकिन उनमें से सारी ही फिल्में कमाल की थी. जाने तू या जाने ना तो उनकी बेस्ट लिस्ट में शामिल है. वही आखिरी बार वो फोर्स 2 में जॉन अब्राहम के साथ नजर आई थीं. 


Anupama Serial: अनुपमा के खिलाफ काव्या ने चली नई चाल, बा को भड़काया


Saif Ali Khan-Amrita Singh के तलाक पर छलका Sara Ali Khan का दर्द, बोलीं, 'मेरी मां शादी के बाद हंसना भूल गई थीं'