Anupamaa: अनुपमा स्टार प्लस का सबसे ज्यादा रेटिंग देने वाला सीरियल है. अनुपमा में हर दिन नए ट्विस्ट आ रहे हैं. अनुपमा के चरित्र पर उंगली उठाए जाने के बाद उसने घर छोड़ने का फैसला कर लिया था. लेकिन वहीं वनराज की पत्नी काव्या को उसका चैन से बाहर रहना भी रास नहीं आ रहा है. अनुपमा की जिंदगी में जहर घोलने के लिए वह एक और साजिश रच रही है. काव्या अपने प्लान को कामयाब करने के लिए वनराज की मां यानी बा का सहारा ले रही हैं. काव्या ने बा को भड़काना शुरू कर दिया है. 

अनुपमा के लेटेस्ट एपिसोड में काव्या ने बा को भड़काते हुए कहा कि अनुपमा के पास अब अनुज की पॉवर है और वह उसका इस्तेमाल बदला लेने के लिए करेगी. बा को भड़काते हुए काव्या ने कहा कि अनुपमा इस घर को उनसे छीन लेगी. काव्या ने माइंड गेम खेलते हुए अनुपमा से उसके हिस्से का घर छीनने का भी प्लान बना लिया है. वनराज की मां यानी अपनी सास को काबू में करते हुए काव्या ने अनुपमा से उसके हिस्से का घर भी छीनना चाहती है.  

अनुपमा के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया गया कि बा काव्या की बातों में आकर अनुपमा की खूब बेइज्जती करती है. अब देखना यह होगा कि काव्या अपने प्लान में सक्सेलफुल हो पाती है या नहीं. काव्या ने अनुपमा से घर छीनने के लिए वकील से मिलकर पेपर्स भी तैयार करवा लिए हैं. अगले एपिसोड में सामने आएगा कि काव्या की इस चाल का अनुपमा क्या जवाब देगी. 

अनुपमा टीवी रेटिंग्स में हमेशा टॉप 3 में रहता है. हर दिन एक नए ट्विस्ट को लेकर आने वाले सीरियल को लेकर मीडिया रिपोर्ट्स का कहना है कि अनुपमा की जिंदगी में एक बार फिर बड़ा बदलाव दिखाया जाएगा. अनुपमा और अनुज कपाड़िया का लव एंगल दिखाया जाएगा. अनुपमा की जिंदगी जैसे ही नया ट्रैक पकड़ने लगेगी. तभी एक नई एंट्री होगी जो फिर से अनुपमा की जिदंगी को पूरी तरह से बदल कर रख देगी. 

ये भी पढ़ें: Akshay Kumar और Katrina Kaif की जोड़ी Sooryavanshi से पहले इन 8 फिल्मों में मचा चुकी है धमाल, कोई रही ब्लॉकबस्टर तो किसी को मिला Flop का टैग 

KBC 13: केबीसी के मंच पर Amitabh Bachchan और Katrina Kaif के बीच हुई डायलॉग बोलने की टक्कर, देखते रह गए 'बिग बी'