The Kapil Sharma Show: बॉलिवुड में जब भी ऑइडियल कपल्स की बात होती है तो सबसे पहला नाम आता है रितेश देशमुख-जेनेलिया डिसूजा का. ये दोनों वाकई कपल गोल्स सेट करते हैं. जो बॉन्डिंग ये आपस में शेयर करते हैं वो ये बताती है कि दोनों के बीच में कितना ज़्यादा प्यार है. शादी के बाद दोनों की लाइफ में भी कई चेंजिंग एक्सपीरियंस आए, लेकिन दोनों एक-दूसरे का साथ देकर हंसते -हंसते अपनी लाइफ जी रहे हैं, लेकिन क्या आपको पता है इन दोनों लवबर्ड्स की पहली मुलाकात कैसे हुई थी?  




दरअसल कपिल शर्मा शो में पिछले साल ये क्यूट कपल पहुंचे थे. इसी बीच दोनों ने एक दूसरे को लेकर कपिल शर्मा के शो में कई सारे खुलासे किए थे, जिसमें से एक खुलासा उनकी पहली मुलाकात से जुड़ा था. इस शो कपिल शर्मा जेनेलिया से पूछते हैं कि वो पहली बार रितेश से कब मिली थी? जिस पर एक्ट्रेस बताती है कि दोनों हैदराबाद के रामू जी फिल्म सिटी में थे. जेनेलिया ने बताया कि उन्हें पता था कि रितेश देशमुख एक चीफ मिनिस्टर के बेटे हैं तो वो अमीर बाप के बिगड़ैल बेटे होंगे, इसी लिए उन्होंने उनसे पहले ही ऐटीट्यूड दिखाना शुरु कर दिया था. इतने में फिर रितेश ने उस एयरपोर्ट के किस्से का भी जिक्र किया जब वो पहली बार जेनेलिया से मिले. 


रितेश बताते है कि वो फ्लाइट में थे. उन्हें हैदराबाद लुक टेस्ट के लिए जाना था. उन्हें बताया गया था कि उनकी हेरोइन भी उसी फ्लाइट में होंगी, ऐसे में रितेश ने जिसे अपनी हिरोइन समझा वो कोई और थी. बाद में जब क्रू मेंबर्स में लीड एक्ट्रेस जेनेलिया से उन्हें मिलवाया गया. वो चौंक गए और जैसे ही उन्होंने जेनेलिया को हाय बोला लेकिन जेनेलिया अलग एटिट्यूड शो कर रही थी.




बता दें सोशल मीडिया पर अक्सर रील्स बनाने वाली एक्ट्रेस जेनेलिया देशमुख (Genelia Deshmukh) भले ही फिल्मों से दूर हों, लेकिन इंस्टाग्राम पर एक्टिंग की छोटी छोटी रील वीडियो जरुर अपलोड करती हैं. आए दिन उनके फोटोज और वीडियोज वायरल होते रहते हैं. उनके वीडियो में वो कभी अपने पति रितेश देशमुख को कास्ट करती है तो कभी अपने बच्चों को.


2003 में Divya khosla ने Salman khan के साथ दिया था ये सुपर-डुपर हिट सॉन्ग, आज तक सुनते हैं फैंस


Priyanka Chopra ने पति Nick Jonas को किया रोस्ट तो Taapsee Pannu बन गईं फैन, कही ये बात