कोरियोग्राफर और डांस रियलटी शो की जज गीता कपूर की मां का 12 जनवरी, 2021 को निधन हो गया था. गीता इस दर्द को दबाए महीनों तक काम करती रहीं. लेकिन अब उन्होंने एक इंटरव्यू में अपना दर्द जाहिर कर दिया है. गीता ने कहा, 'मैं अपनी मां को खोने के दर्द से अब तक उबर नहीं पाई हूं. यह कमी कभी पूरी नहीं हो पाएगी. लोग कहते हैं कि मजबूत लोग जल्दी उबर जाते हैं, लेकिन ये इतना आसान नहीं है. वो भी तब जब मैं इस बात के लिए 2019 से तैयार हो चुकी थी. क्योंकि मेरी मां पहली बार तब ही बीमारी पड़ी थीं. तब डॉक्टरों ने मुझे कहा था कि आपके पास अपनी मां के साथ बिताने के लिए केवल तीन दिन ही बचे हैं. लेकिन मैं भगवान की शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने मुझे मां के साथ तकरीबन डेढ़ साल का वक्त बिताने का मौका दे दिया.'




उन्होंने आगे कहा, 'मुझे पता था कि मां के पास ज्यादा वक्त नहीं है लेकिन सबकुछ बहुत अचानक हुआ. वह उस दिन घर आ रही थीं और उसी दिन उन्हें कार्डियक अरेस्ट और रेस्पिरेट्री अटैक आया और सब अचानक से खत्म हो गया. इस गम से पार पाने में मुझे वक्त लगेगा. मेरे कई दोस्त हैं और कई मेरे साथ मेरे घर में महीनों तक रहे.




गीता आगे कहती हैं कि फराह खान मैम ने एक परिवार की तरह मेरा ख्याल रखा. मुझे इस वक्त में काफी कुछ सीखने को मिला. भगवान का हाथ हमेशा मेरे सिर पर रहा जो मुझे इस कठिन समय को झेलने की शक्ति मिली. आपको बता दें कि गीता ने बतौर कोरियोग्राफर फराह खान की स्टूडेंट बनकर फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था.