आमतौर पर लोग शादी करते हैं और फिर एक दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम बिताने के लिए हनीमून पर जाते हैं. खासकर सेलेब्स तो अक्सर शादी के तुंरत बाद विदेशों में घूमने निकल जाते हैं लेकिन बेचारी गौहर खान(Gauhar Khan) हनीमून तो दूर अब तक एक छुट्टी भी शादी के बाद नहीं ले सकी हैं. और इस बात का दुख हाल ही में उन्होंने बयां किया है. 


लगातार कर रही हैं शूटिंग



25 दिसंबर को शादी के बाद से ही गौहर खान लगातार शूटिंग में बिज़ी हैं. शादी के दो दिन बाद ही वो लखनऊ के लिए निकल गई थीं जहां फ्लाइट में उनकी मुलाकात पूर्व प्रेमी कुशाल टंडन से हुई थी. इसके अलावा भी कई शूट्स में बिज़ी हैं और यही कारण है कि वो हनीमून पर भी नहीं जा सकीं. अरे...हनीमून तो छोड़िए एक दिन की भी फुरसत नहीं है मोहतरमा को कि पति के साथ बैठकर प्यार के दो मीठे बोल बोल सके. खैर कमिटमेंट भी कोई चीज़ होती है. और काम हर चीज़ से ऊपर होता है. 

अप्रैल तक रहेंगी बिज़ी



गौहर खान का शूटिंग शेड्यूल अप्रैल तक ऐसे ही जारी रहेगा. यानि वो अगले 3 महीने ऐसे ही बिज़ी रहेंगी. ये बात उन्होंने एक इंटरव्यू में कही है. उनका कहना है कि वो नहीं जानती कि उन्हें कब छुट्टी मिल पाएगी. वो शादी के बाद से लगातार शूट कर रही हैैं. गौहर खान एक फिल्म और दो अलग अलग शोज़ कर रही हैं जिन्हें उन्हें समय रहते पूरा करना ही है. 25 दिसंबर को ज़ैद दरबार के साथ गौहर खान ने निकाह किया है. 

तांडव वेब सीरीज़ में आएंगी नज़र

अभिनेत्री गौहर खान तांडव वेब सीरीज़(Tandav Web Series) में नज़र आने वाली हैं. जो 15 जनवरी को अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी. इस फिल्म में सैफ अली खान दमदार राजनेता भूमिका में नज़र आने वाले हैं. तो वहीं डिंपल कपाड़िया भी ओटीटी पर इसी सीरीज़ से डेब्यू कर रही हैं. वहीं सुनील ग्रोवर भी सीरीज़ का अहम हिस्सा बनने वाले हैं. गौहर खुद भी इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं हालांकि इसमें उनका रोल किस तरह का है इसको लेकर कोई जानकारी नहीं मिली है. 

ये भी पढ़ें ः हॉट पिंक लहंगे में Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah की ‘अंजलि भाभी’ ने ढाया कहर, कैप्शन में खुद को बताया ‘क्वीन’