पिंक लहंगे में Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah की ‘अंजलि भाभी’ ने ढाया कहर, कैप्शन में खुद को बताया ‘क्वीन’
एबीपी न्यूज़ | 12 Jan 2021 09:33 PM (IST)
सुनैना फौजदार(sunayana fozdar) कभी अपने वीडियोज़, कभी फोटोज तो कभी शो में अपने किरदार को लेकर. वहीं एक बार फिर वो अपनी एक तस्वीर को लेकर सुर्खियां बंटोर रही हैं जिसमें वो पिंक लहंगे में दुल्हनिया बनी नज़र आ रही हैं.