रोज लेस्ली और किट हैरिंग्टन माता-पिता बन गए हैं. रोज ने हाल ही में बेटे को जन्म दिया है. बता दें इतिहास की सबसे मशहूर टीवी सीरीज में गिने जाने वाली 'गेम ऑफ थ्रोन्स' में किट ने 'जोन स्नो' का किरदार निभा रहे हैं. जबकि रोज 'यग्रीट' की भूमिका में नजर आई थीं.


किट और रोज को मंगलवार को नवजात बेटे के साथ लंदन में देखा गया. इसके बाद ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं और फैंस दोनों को बधाई देने लगें. बता दें किट और रोज ने सितंबर में बताया था कि उनकी पहली संतान का जन्म होने वाला है. बता दें इस कपल ने 2018 में शादी की थी. उससे पहले दस साल तक ये दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे थे.


किट हैरिंग्टन ने पिछले साल एक इंटरव्यू में बताया था कि सीरीज खत्म होने के बाद वे तनाव, थकावट और शराब की लत से जूझ रहे थे. नशे के चलते उनकी हालत इतनी बुरी हो गई कि उन्हें रिहैब सेंटर जाना पड़ा.


यह भी पढ़ें:


पंजाब के निकाय चुनाव में कांग्रेस की शानदार जीत, कैप्टन अमरिंदर बोले- किसान आंदोलन को हल्के में ना ले सरकार