Friendship Day Songs: अच्छे दोस्तों की संगति के बिना इस दुनिया में कुछ भी नहीं है. जीवन के हर मोड़ पर हम नए लोगों से मिलते हैं जो दोस्त बन जाते हैं या परिवार के करीब हो जाते हैं. किसी के जीवन में दोस्त होना एक विशेष एहसास के अलावा और कुछ नहीं है, जिसे हमेशा संजोए रखने की आवश्यकता होती है. आज फ्रेंडशिप डे है. 1 अगस्त को दुनिया भर के कई देशों में मनाया जा रहा है. आपको बता दें, इस दिन की उत्पत्ति 1930 में जॉयस हॉल द्वारा हॉलमार्क कार्ड से हुई थी. 


तेरा यार हूं मैं- कार्तिक आर्यन और नुसरत भरूचा स्टारर सोनू के टीटू की स्वीटी का गाना ऐसा ही एक म्यूजिक ट्रैक है जिसे देखकर आपकी आंखें नम हो जाएंगी. गाना और इसके बोल निश्चित रूप से आपको भावुक कर देंगे और दोस्ती के खूबसूरत बंधन की याद दिलाएंगे.


तेरे जैसे यार कहां- फिल्म याराना के किशोर कुमार द्वारा गाया गया ये गाना सभी दोस्तों पर फिट बैठता है. इस गाने में अमिताभ बच्चन दिखाई दे रहे हैं. ये गाना आपके प्यारे दोस्तों के लिए फ्रेंडशिप डे पर जरूर बजना चाहिए. 


जाने नहीं देंगे तुझे- सोनू निगम द्वारा गाए गए 2009 की फिल्म 3 इडियट के ट्रैक में दो दोस्त हैं जो दूसरे दोस्त को बचाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. आमिर खान, आर माधवन और शरमन जोशी पर फिल्माया गया ये गाना दिलों में छा जाने वाला गाना है. 


ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे- अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र का फेमस गाना ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे हर किसी की फेवरेट गाने लिस्ट में शामिल है. ये गाना सभी के दिलों पर राज कर रहा है. फिल्म शोले के लिए इसे मन्ना डे और किशोर कुमार ने गाया है.


अतरंगी यारी- फिल्म वजीर में अमिताभ बच्चन और फरहान अख्तर द्वारा गाया गया गाना अपने दोस्त के साथ फ्रेंडशिप डे मनाते समय आपकी जरूरत की चीज है.


तुम ही हो बंधु- इम्तियाज अली द्वारा निर्देशित दीपिका पादुकोण, सैफ अली खान और डायना पेंटी स्टारर कॉकटेल का यह गाना दोस्तों के बीच के खूबसूरत बंधन का जश्न मनाता है. ये न केवल दोस्ती के बारे में बात करता है बल्कि आपको दोस्तों के साथ पलों को संजोने का एक कारण भी देता है.


दिए जलते हैं- क्लासिक गानों में राजेश खन्ना और अमिताभ बच्चन का नाम शामिल हैं. नमक हराम फिल्म का गाना दोस्त होने के महत्व के बारे में बात करता है. ये गाना किशोर कुमार द्वारा खूबसूरती से गाया गया है और आपको मंत्रमुग्ध कर देता है.