Priyanka Chopra And Drunk Story: हॉलीवुड हो या बॉलीवुड, प्रियंका चोपड़ा एक जानी मानी स्टार बन चुकी हैं. उनसे जुड़े हर खुलासे को फैंस पढ़ना सुनना पसंद करते हैं. कुछ सालों पहले  एक खुलासा हुआ था, देसी गर्ल के नशे में होने का. दावे में कितनी सच्चाई हैं इसकी गारंटी तो हम नहीं दे सकते लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक ये वाकया फ्लाइट की एक अटेंडेंट ने शेयर किया था. जिसे बाद में बवाल के चलते डिलीट कर दिया गया था. 




दरअसल ये उस समय की है जब प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास की शादी नहीं हुई थी. इससे पहले प्रियंका एक फ्लाइट में थी, उस वक्त उनका शो क्वॉन्टिको काफी पॉपुलर हो चुका था. फ्लाइट की अटेंडेंट एक्ट्रेस से बात करने के लिए एक्साइटेड थीं. उसी दौरान देसी गर्ल ने उनसे पूछा अगर वो ब्लडी मैरी उनके लिए अरेंज कर सकती हैं तो... फिर फ्लाइट अटेंडेंट ने उनको 3 कॉकटेल दिए, बाद में प्रियंका ने उनसे हॉट सॉसेज की भी डिमांड की. लेकिन इसके बाद अटेंडेंट के मुताबिक वो काफी गुमसुम हो गई थीं.




रिपोट्स के मुताबिक फ्लाइट अटेंडेंट ने ये वीडियो शेयर किया था, हालांकि बवाल मचते ही कुछ ही देर में इसे डिलीट कर दिया गया. खैर प्रियंका इन दिनों मैट्रिक्स फ्रैंचाइजी के चौथे फिल्म के लिए सुर्खियों में हैं. जो कि क्रिसमस के मौके पर रिलीज होगी. इसमें प्रियंका एक्शन करती नजर आएंगी. 


Jennifer Lopez और Ben Affleck की जल्द हो सकती है शादी, चौथी शादी के सवाल पर एक्ट्रेस का खुलासा


Samantha से पहले Naga Chaitanya को था Shruti Hassan से प्यार, एक्ट्रेस की बहन की वजह से हुआ ब्रेकअप