Filmfare Awards 2021 Winners: साल 2021 खत्म होने वाला है. कोविड महामारी के बाद ये साल बॉलीवुड इंडस्ट्री के लिए कमबैक इयर रहा और सितारों ने लोगों का भरपूर मनोरंजन किया. ऐसे में हर साल की तरह मुंबई में फिल्मफेयर अवॉर्ड्स का आयोजन हुआ. इस अवॉर्ड समारोह में तापसी पन्नू की फिल्म थप्पड़ ने बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड जीता तो वही दिवंगत इरफान खान को बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड दिया गया. चलिए इस रिपोर्ट में जानते हैं कि इस साल फिल्मफेयर अवॉर्ड्स कौन से सेलेब्स को नसीब हुई.


Popular Award 2021


बेस्ट फिल्म: फिल्म फेयर अवॉर्ड फंक्शन में तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) की फिल्म थप्पड़ ने बेस्ट फिल्म सहित कई अवॉर्ड जीते. 


बेस्ट डायरेक्टर: अजय देवगन (Ajay Devgn) स्टारर तान्हाजी : द अनसंग वॉरियर (Tanhaji: Taapsee Pannu) के डायरेक्टर ओम राउत को इस बार बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड मिला.


बेस्ट एक्टर: लीडिंग रोल में बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड अंग्रेजी मीडियम के एक्टर इरफान खान (Irrfan khan ) को मिला है. बता दें इरफान खान अप्रेल 2020 को हमें अलविदा कह कर चले गए थे. 


बेस्ट एक्टर (फीमेल): फिल्म थप्पड़ के लिए एक्ट्रेस तापसी पन्नू को बेस्ट एक्टर इन लीडिंग रोल का अवॉर्ड मिला.


बेस्ट एक्टर (सपोर्टिंग रोल):  ओम राउत की फिल्म तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर में अपनी एक्टिंग के लिए सैफ अली खान को बेस्ट एक्टर इन सपोर्टिंग रोल का अवॉर्ड मिला.


बेस्ट एक्टर (सपोर्टिंग फीमेल): अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) स्टारर फिल्म गुलाबो सिताबो (Gulabo Sitabo) में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली फार्रुख जफर को ये अवॉर्ड मिला


बेस्ट डेब्यू (फीमेल): नितिन कक्कड़ की फिल्म जवानी जानेमन में आलिया फर्नीचरवाला को ये अवॉर्ड मिला था. फिल्म में सैफ अली खान, तब्बू, कुब्रा सेठ, चंकी पांडेय, कुमुद मिश्रा जैसे मंझे हुए कलाकार थे. 


बेस्ट डेब्यू डायरेक्टर: साल 2020 में ओटीटी प्लेटफॉर्म में आई लूटकेस फिल्म के डायरेक्टर राजेश कृष्णन को ये अवॉर्ड मिला है. जिन्होंने टीवीएफ ट्रिपलिंग वेब सिरीज भी डायरेक्ट की थी. 


बेस्ट म्यूजिक एलबम: नेटफ्लिक्स पर आई फिल्म लूडो (Ludo) के लिए प्रीतम को ये अवॉर्ड मिला है


बेस्ट प्लेबैक सिंगर (मेल): फिल्म थप्पड़ का एक टुकड़ा धूप गाने के लिए राघव चैतन्य को ये अवॉर्ड दिया गया है


बेस्ट प्लेबैक सिंगर (फीमेल): दिशा पाटनी (Disha Patani) और आदित्य ऱॉय कपूर स्टारर फिल्म मलंग के टाइटल सॉन्ग हुई मलंग के लिए असीस कौर को ये अवॉर्ड मिला है


Sara Ali Khan: सारा अली खान ने पूछा ऐसा फनी सवाल, खुद Karan Johar हो गए कंफ्यूज!


Conflict With Dostana 2: Karan Johar की सुपरहिट सीक्वल फिल्म दोस्ताना से क्यों बाहर हुए Kartik Aaryan? एक्टर के 'नो कमेंट' में छुपा जवाब