मशहूर यू ट्यूबर कैरी मिनाती को तो आप जानते ही होंगे. यू ट्यूब का एक बड़ा और जाना माना चेहरा हैं अजय नागर यानि कैरी मिनाती.  वहीं अब खबर है कि अब वो जल्द ही बॉलीवुड में एंट्री करने जा रहे हैं. वो भी इंडस्ट्री के सुपरस्टार के साथ. वो अजय देवगन के साथ साथ बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन के साथ स्क्रीन शेयर करते दिखेंगे. 


मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो कैरी मिनाती जल्द ही बॉलीवुड में कदम रखने जा रहे हैं. खास बात ये है कि इस फिल्म में अजय देवगन और अमिताभ बच्चन जैसे सुपरस्टार होंगे. फिल्म का टाइटल है 'मेडे'. हालांकि कैरी मिनाती की माने तो वो फिल्मों में एंट्री को लेकर बिल्कुल भी इच्छुक नहीं थे लेकिन वो अब वो इस नए अनुभव को  जीने के लिए तैयार हैं. 


कैसा होगा रोल


वहीं कैरी मिनाती के रोल की बात करें तो उनका रोल वैसा ही है जैसे वो असल जिंदगी में हैं. यानि फिल्म में वो कैरी मिनाती का ही रोल निभाएंगे. जिसे पर्दे पर देखना दिलचस्प होगा. और इसी वजह से कैरी ने फिल्म के लिए हामी भी भरी है. क्योंकि उन्हें फिल्म में एक्टिंग नहीं करनी बल्कि वो दिखाना जो वो हैं. साथ ही वो अजय देवगन और अमिताभ बच्चन जैसे स्टार्स के साथ स्क्रीन शेयर करने को लेकर भी काफी उत्साहित हैं. 


इन फिल्मों में नज़र आने वाले अजय देवगन


अजय देवगन की मेडे के अलावा कई फिल्मेें फ्लोर पर हैं. वो भुज - द प्राइड ऑफ इंडिया, मैदान, RRR जैसी फिल्मों में नज़र आएंगे. आरआरआर मल्टी स्टार मूवी है जिसमें साउथ के सुपरस्टार भी होंगे. वहीं इस फिल्म से पहली बार अजय साउथ सिनेमा में डेब्यू करेंगे. वहीं बात करें त करें अमिताभ बच्चन की तो वो झुंड, ब्रह्मास्त्र में दिखेंगे. जो खूब खबरों में बनी हुई हैं. वहीं इन दो सुपरस्टार के साथ अब कैरी मिनाती बड़े पर्दे पर क्या धमाल मचाएंगे ये देखना दिलचस्प होगा.